भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मल्टी से लापता हुई 5 साल की मासूम बच्ची का शव गुरुवार दोपहर उसके घर के सामने वाले फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने उक्त मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने कपड़े में लपेटकर उसे कमरे में रखी पानी की टंकी में छिपा दिया था। शव मिलने के बाद मल्टी में हंगामा हो गया। हालात यह बन गए कि पुलिस को भारी बल लगाना पड़ा। इस दौरान गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मल्टी के पास परिसर में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और थाने का भी घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार ईदगाह हिल्स मल्टी निवासी पांच साल की मासूम आंगनबाड़ी में पढ़ती थी। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। मंगलवार को बच्ची मल्टी में ऊपर रहने वाली दादी के घर पर थी। जबकि उसके माता पिता काम पर गए थे।
धुंए का फायदा उठाकर घर में ले गया आरोपी
घटना के दिन दोपहर 12 बजे के आसपास नगर निगम की टीम फागिंग करने मल्टी में पहुंची। फांगिंग करते समय धुंआ फैल गया। धुंए से बचने लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इसी बीच बच्ची घर का गेट खोलकर बाहर निकली। वह नीचे अपने घर जा रही थी, तभी सामने रहने वाले आरोपी अतुल महाले ने उसे अपने कमरे में खींच लिया। आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में बाइक चोरों का आतंक, हाईप्रोफाइल कॉलोनी से उड़ा ले गए मोटरसाइकिल
हत्या के बाद छिपाकर रखी लाश
हत्या के बाद आरोपी ने मासूम की लाश कपड़े में लपेटकर टूटी हुई पानी की टंकी में रख दी। बच्ची नजर नहीं आई तो उसकी दादी ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलते ही माता-पिता भी आ गए। मल्टी के लोगों ने बच्ची की तलाश की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मल्टी और आसपास बच्ची को ढूंढा, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चला।
पुलिस मंगलवार से ही बच्ची की तलाश मल्टी और आसपास कर रही थी। पुलिस ने मल्टी के बाहर मुख्य सड़क पर लगे कैमरे देखे और लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बच्ची मल्टी परिसर से बाहर नहीं गई है। लिहाजा पुलिस ने मल्टी के सभी फ्लैट में बच्ची की तलाश की। पुलिस ने सभी घरों की अच्छे से तलाशी ली। बच्ची के घर के सामने फ्लैट में लगा ताला देखा और खुलवाकर चेक किया, लेकिन पहली बार पुलिस को शव नहीं मिला।
दुर्गंध आने के बाद हुआ खुलासा
आरोपी अतुल महाले मासूम के घर के सामने किराए से रहता है। उसके साथ उसकी मां भी रहती है। अतुल ने बच्ची का शव कपड़े में लपेटकर छिपा रखा था। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस एक बार बच्ची की तलाश करने मल्टी पहुंची और सभी घर की चेक करने का कहा। इस बीच बच्ची की दादी ने पुलिस को बताया कि सामने वाले घर से बदबू आ रही है। पुलिस ने कमरा खुलवाया। बदबू के आधार पर पुलिस ने बच्ची की लाश पानी की टंकी से बरामद की।