MP STATE शूटिंग अकादमी में सुसाइड: खेल अधिकारी के बेटे ने 12 बोर की शॉर्ट गन से खुद को मारी गोली

Bhopal Shooting Academy Suicide
X
Bhopal Shooting Academy Suicide
मध्य प्रदेश के भोपाल में सनसनीखेज घटना हो गई। शूटिंग अकादमी में रविवार (1 दिसंबर) की शाम खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मार ली। नाबालिग की मौत से हड़कंप मच गया।

MP State Shooting Academy Suicide: राजधानी भोपाल में रविवार (1 दिसंबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। रातीबड़ इलाके में स्थित एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी (MP State Shooting Academy) में खेल अधिकारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने अकादमी में सोफे पर बैठकर 12 बोर की शॉर्ट गन के ट्रिगर को पांव से दबाया। छाती में गोली लगते ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर चौकीदार पहुंचा। खून से लथपथ नाबालिग को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार (2 दिसंबर) को बच्चे का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा।

2 साल से अकादमी में रहता था यथार्थ
अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी का पुत्र यथार्थ रघुवंशी (17) दो साल से एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में रह रहा था। अकादमी में ही यथार्थ प्रैक्टिस करता था। रातीबड़ स्थित शूटिंग अकादमी में रविवार शाम को यथार्थ ने सुसाइड कर लिया। यथार्थ ने 12 बोर की शॉर्ट गन से गोली मारकर जान दे दी है। यथार्थ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनिकेत वर्मा?: मां के निधन के बाद चाचा ने बनाया क्रिकेटर, अब हैदराबाद से खेलेंगे IPL

रात में ही अकादमी पहुंचे खेल मंत्री
बच्चे की मौत की खबर का पता चलते ही रविवार रात में ही खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे। बच्चे के परिजन भी रात में ही भोपाल पहुंच गए हैं। रातीबड़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया जांच के बाद ही पता चलेगा कि यथार्थ ने सुसाइड क्यों किया है। पुलिस ने साथी खिलाड़ियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story