Exclusive: भोपाल पहुंचीं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी से हरिभूमि की खास बातचीत, साझा कीं- साइंटिस्ट से एक्ट्रेस बनने तक का सफर

मधुरिमा राजपाल, भोपाल
‘आश्रम’ वेब सीरीज में बबीता का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हाल ही में भोपाल पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने हरिभूमि से खास बातचीत की और अपने करियर, फिल्मों और निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर चर्चा कीं। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं और बचपन में साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया।
कपिल शर्मा ने मुझसे कहा था कि वह बाबा निराला बनना चाहते हैं
त्रिधा चौधरी ने बताया कि वह ‘आश्रम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर गई थीं, जहां कपिल ने मजाक में कहा था कि वह बॉबी देओल के किरदार बाबा निराला का रोल निभाना चाहते हैं। "अब देखिए, मैं उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हूं," त्रिधा ने हंसते हुए कहा। दरअसल, वह ‘किस किस को प्यार करूं पार्ट 2’ में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
साइंटिस्ट से बनीं एक्ट्रेस
त्रिधा ने बताया कि उन्हें शुरू से ही पढ़ाई का बहुत शौक था और वह माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा थीं। उनका सपना एक सफल वैज्ञानिक बनने का था, लेकिन उनकी कला प्रतिभा ने उन्हें एक्टिंग की ओर मोड़ दिया। उन्होंने कहा,
"हर इंसान के अंदर कोई ना कोई हुनर होता है। अगर आपको सही मौका मिले, तो उसे जरूर आजमाना चाहिए।"
वरुण धवन संग डांस करना चाहती हैं त्रिधा
डांस और फिल्मों को लेकर अपने सपनों के बारे में बात करते हुए त्रिधा ने कहा कि वह वरुण धवन के साथ डांस नंबर करना चाहती हैं। वह बचपन से ही उनकी फैन रही हैं और उनके साथ काम करना उनका सपना है।
माधुरी दीक्षित मेरी प्रेरणा हैं
त्रिधा ने बताया कि वह बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को अपनी प्रेरणा मानती हैं। उन्होंने कहा,
"माधुरी जी ने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर भी अपने परिवार को प्राथमिकता दी और दोनों को बैलेंस किया। मैं भी उन्हीं की तरह अपने जीवन में संतुलन बनाना चाहती हूं।"
स्क्रीन पर किसिंग सीन करना आसान नहीं होता
किसिंग सीन को लेकर त्रिधा ने कहा कि किसी भी एक्टर के लिए यह आसान नहीं होता। उन्होंने बताया,
"जब स्क्रीन पर हमें रोमांटिक सीन करने होते हैं, तो हमारे दिल में असल में कोई भावना नहीं होती, यह सिर्फ एक्टिंग होती है। हमें पहले रिहर्सल करना पड़ता है, और एक अच्छे कलाकार की पहचान यही है कि वह स्क्रीन पर फीलिंग्स को सही तरीके से दिखा सके।"
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS