Bhopal to Ujjain Train: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उज्जैन और भोपाल स्टेशन के बीच 21 जून से 5 जुलाई तक चलेगी। जबकि, भोपाल से उज्जैन के लिए 22 जून से 6 जुलाई तक चलेगी। इससे बाबा महाकाल के भक्तों को आने जाने में खासी राहत होगी। 

उज्जैन से भोपाल के लिए चलने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (09313) 21 जून से 05 जुलाई तक रोजाना 20 बजे यानी रात 8 बजे रवाना होगी और मक्सी, शुजालपुर, सीहोर व संत हिरदाराम नगर होते हुए होते हुए 23.55 बजे यानी रात 12 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी रास्ते से यह ट्रेन रोजाना भोपाल से उज्जैन जाएगी, लेकिन वापसी के समय संत हिदायाराम नगर में स्टॉपेज नहीं दिया गया। भोपाल स्टेशन से ट्रेन (09314) भोपाल प्रतिदिन रात 00.40 बजे रवाना होगी और सुबह 04.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है, लेकिन मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार, सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा।