Bhopal Today News 04 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

Bhopal Today Live Update

भोपाल में जुलाई 2025 तक मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य 
भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल संचालन जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो का संचालन होगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का काम पूरा हो गया है। बाकी का काम छह माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें रानी कमलापति से एम्स के बीच आने वाले तीन मेट्रो स्टेशन डीआरएम, अलकापुरी और एम्स का काम भी शामिल है। इन तीनों स्टेशन पर अभी 50 प्रतिशत से ज्यादा काम बाकी है। 

भोपाल की 944 आंगनबाड़ी के पास खुद का भवन नहीं 
भोपाल जिले में कुल 1872 आंगनबाड़ी हैं। 50 फीसदी यानी 944 आंगनबाड़ियों के पास खुद का भवन तक नहीं है। आंगनबाड़ी को लेकर प्रस्तुत रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि किराए पर संचालित आंगनबाड़ियों की संख्या में एक साल बीतने के बावजूद कोई बेहतरी नहीं आई। ऐसे में समझ सकते हैं कि सरकारी स्तर पर कैसे महिलाओं और बच्चियों का विकास हो रहा है।

भोपाल चैंबर का दिवाली मिलन कार्यक्रम 6 को
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दिवाली मिलन समारोह 6 नवंबर को गुजराती समाज भवन में सायं 7 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी भोपाल चैंबर के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने देते हुए बताया कि दीपावली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। उनके साथ सांसद और सभी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में रॉक बैंड की प्रस्तुति भी होगी। 

बिड़ला म्यूजियम में इतिहास संकलन प्रदर्शनी 
सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित इतिहास संकलन प्रदर्शनी भोपाल के बिड़ला म्यूजियम में चल रही है। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक देख सकते हैं। इधर शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म 'वैलर्स ऑफ द स्काई' का प्रदर्शन सोमवार शाम 4 बजे किया जाएगा। फिल्म देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा। शहीद भवन में पिंक बर्ड सोश्यो कल्चर सोसायटी की ओर से सोमवार शाम  7 बजे 'गज फुट इंच' का मंचन किया जाएगा। नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

बघेलखंड भवन में विंध्य की प्रतिभाओं का सम्मान  
बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट की ओर से तुलसी नगर स्थित बघेलखंड भवन में सम्मान समारोह का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा। समारोह में विंध्य क्षेत्र की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जो  संघ लोक सेवा आयोग, प्रदेश लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रदेश में विभिन्न पदों पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभाशाली विद्वार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रहेंगे तथा विधायक अजय सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।