Bhopal Today News 08 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की मुख्य खबरें; Bhopal Today Update

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 8 नवंबर को 25 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत लाइन मेंटीनेंस और निर्माण कार्य के लिए यह कटौती की गई है। 

9 से दोपहर 2 बजे तक कटारा हिल्स, अमलतास टॉवर, लहारपुर बागमुगालिया एक्सटेंशन और आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शीतल हाइट्स, कौशल नगर, सांई पार्क, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, झरनेश्वर, मधुवन विहार, फॉरच्यून सौम्या, 11 मील, शिवनगर, दीप मोहिनी, छोला, शिव शक्ति  
10 से दोपहर 3 बजे तक ईदगाह फिल्टर प्लांट, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्पलेक्स और आसपास 
11 से दोपहर 2 बजे तक जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस आर्चेड एवं आसपास के इलाके।
11 से शाम 5 बजे तक गायत्री विहार, पार्थ सारथी, यशोदा गार्डन एवं आसपास के क्षेत्र। 

भोपाल के प्रमुख इवेंट्स 

  • स्वरांजिल: रवींद्र भवन में शाम 5 बजे से आर्टिस्ट अवार्ड और स्वरांजलि कार्यक्रम होगा। डिजिटल कुशवाहा की ओर यह कार्यक्रम स्व की स्मृति में आयोजित किया गया है। इसमें वालीबुड के सूफी सिंगर कुनाल सिंह, ध्रुपद चंद्र सिंह, कथक नृत्यांगना ऋतंभरा सहित अन्य कलकारों की प्रस्तुति होगी। 
  • चित्र प्रदर्शनी: भारत भवन में रूपाभ चित्र प्रदर्शनी चल रही है। इसमें गणेश बोबड़े, अब्दुल गफ्फार, संजय जठार, सुभाष और विकास जोशी के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी 10 नवंबर तक चलेगी।

फेस्टिव सीजन में 22 स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिव सीजन ट्रेनों में भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने 22 से अधिक ट्रेनें शुरू की है। जो  भोपाल इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना स्टेशन से गुजरेंगी। इनमें ट्रेन पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415-01416), उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067-09068) और रीवा इंदौर स्पेशल ट्रेन शामिल है। 

MPPSC के इंटरव्यू‎ 21 नवंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग‎ ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू  21 नवंबर को ‎होंगे। जबकि, इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी हो जाएंगे। आयोग की वेबसाइट‎ www.mppsc.mp.gov.in से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। 

BU के सप्लीमेंट्री एग्जाम‎ 12 नवंबर से शुरू 
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने सप्लीमेंट्री एक्जाम का टाइम टेबल जारी किया है। बीए, बीएससी, ‎बीकॉम, बीबीए, बीसीए के सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी और 20 नवंबर तक चलेंगी। एडमिट कार्ड‎ छात्र कॉलेज और टाइम टेबल‎ bubhopal.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।‎  

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 17 को‎
एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होनी है। 19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए आयोजित इस परीक्षा में 3 ‎हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं।