Bhopal Today News, 12 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Update

भोपाल के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
भोपाल में मंगलवार सुबह 9 से शाम 2 बजे तक जाटखेड़ी और उसके आसपास बिजली गुल रहेगी। जबकि, विद्या नगर, भारत पेट्रोलियम, सीडी सेक्टर क्षेत्र में बिजली सुबह 5:30 से सुबह 7 बजे बंद रहेगी। स्ट्रीलिंग ग्रीन और ग्लोबल सेंटर के आसपास सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। 

BU के सप्लीमेंट्री एग्जाम‎ आज से 
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने सप्लीमेंट्री एक्जाम का टाइम टेबल जारी किया है। बीए, बीएससी, ‎बीकॉम, बीबीए, बीसीए के सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी और 20 नवंबर तक चलेंगी। एडमिट कार्ड‎ छात्र कॉलेज और टाइम टेबल‎ bubhopal.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।‎

फेस्टिव सीजन में 22 स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिव सीजन ट्रेनों में भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने 22 से अधिक ट्रेनें शुरू की है। जो  भोपाल इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना स्टेशन से गुजरेंगी। इनमें ट्रेन पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415-01416), उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067-09068) और रीवा इंदौर स्पेशल ट्रेन शामिल है। 

MPPSC के इंटरव्यू‎ 21 नवंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग‎ ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू  21 नवंबर को ‎होंगे। जबकि, इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी हो जाएंगे। आयोग की वेबसाइट‎ www.mppsc.mp.gov.in से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: भोपाल एम्स: महिला को था क्रिटिकल स्टेज का कैंसर, डॉक्टरों ने लिवर का दाहिना हिस्सा अलग कर बचाई जान

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 17 को‎
एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होनी है। 19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए आयोजित इस परीक्षा में 3 ‎हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं।