Bhopal News in Brief, 15 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के जेपी अस्प्ताल में होगी एमआरआई जांच
भोपाल के जेपी अस्पताल (जयप्रकाश चिकित्सालय) में अब एमआरआई जांच भी करा सकेंगे। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल बुधवार 15 जनवरी को एमआरआई मशीन का शुभारंभ करेंगे। यह सुविधा स्वास्थ्य विभाग और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को 30 प्रतिशत से कम दरों में जांच होगी।   

सप्रे संग्रहालय में अलंकरण समारोह
भोपाल के सप्रे संग्रहालय में मंगलवार को अलंकरण समारोह हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. एसके जैन की मौजूदगी में दर्जन भर से ज्यादा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।  उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मप्र अव्व्ल है।

भोपाल एम्स में नई सुविधा
भोपाल एम्स में पाचन तंत्र और लिवर कैंसर के लिए स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू की गई है। सोमवार को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में पाचन तंत्र, लिवर, पैंक्रियाज, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच और उपचार सुविधा मिलेगी।

भोपाल के प्रमुख इवेंट्स 

  • एग्जीबिशन: भारत भवन में दिल्ली के कलाकार अजीत आकरे के चित्रों की प्रदर्शनी लगी है। 19 जनवरी तक इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया जा सकेगा। 
  • रेटिना : एम्स हॉस्पिटल में बुधवार को रेटिना फेस्ट 2025 का शुभारंभ होगा। सुबह 10 बजे म्यूजिकल प्रस्तुतियां और रात में अधिरोह बैंड की परफॉर्मेंस भी होगी। 
  • फिल्म प्रदर्शन: शौर्य स्मारक में शुक्रवार को 'द आईज एंड इयर्स ' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा। 
  • चित्र प्रदर्शनी: जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार रीता भूरिया ने ऐग्जीबिशन लगाई है। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।