Bhopal News in Brief, 1 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोजपाल मेले में आज आशा वैष्णव देंगी भजनों की प्रस्तुति
राजधानी भोपाल के के भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में नए साल के उपलक्ष्य में बुधवार को राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव अपनी प्रस्तुति देंगी। आशा वैष्णव राजस्थानी संगीत जगत की मुख्य गायिका हैं।भोजपाल महोत्सव मेला के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले ने शहरवासियों को जोड़ने का काम किया है। अध्यक्ष ने बताया कि भोपाल शहरवासियों और व्यापारी बंधुओं की मांग पर 7 दिन तक मेला बढ़ाए जाने से शहरवासियों को एक सप्ताह और घूमने फिरने, खरीदारी व मनोरंजन करने का मौका मिलेगा। अब मेले का समापन 5 जनवरी को किया जाएगा।
भोपाल से आज पीथमपुर भेजा जाएगा जहरीला कचरा
भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखा 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा बुधवार रात 12 बजे के बाद स्पेशल कंटेनर में एक साथ पीथमपुर भेजा जाएगा। इसके लिए 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। कचरे को जंबू बैग में भरने का काम मंगलवार को भी चलता रहा। 12 में से 8 कंटेनरों में कचरे से भरे इन बैग को कंटेनर में लोड किया जा चुका है। 4 कंटेनरों में भरने का काम चल रहा है। बुधवार को इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद देर रात जहरीले कचरे से भर इन सभी ट्रकों को एक साथ रवाना किया जाएगा। गैस राहत अधिकारियों के अनुसार कंटेनरों में जहरीला कचरा भरने का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है।
1 जनवरी RKMP-जबलपुर समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल
भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग 1 जनवरी 2025 से बदलने जा रहे हैं। रेलवे ने रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। रेलवे नए साल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करेगा। भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, 1 जनवरी से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में 10 मिनट का हाल्ट लेगी कर्नाटक एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया 8 ट्रेनों का नया टाइम टेबल
कुक्कुट विकास निगम के कर्मचारी आज धरने पर बैठेंगे
भोपाल में नए साल के पहले दिन बुधवार 1 जनवरी को कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी वेतन वृद्धि आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर मुख्यालय के सामने परिवार सहित धरना देंगे। 19 जुलाई 2024 को प्रमुख सचिव गुलशन बावरा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि संविदा कर्मचारियों को 22 जुलाई 2023 को जारी संविदा नीति का लाभ दिया जाएगा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद वेतन वृद्धि आदेश आज तक जारी नहीं किए गए हैं। वेतन वृद्धि आदेश न होने के कारण संविदा कर्मचारियों को 10,000 से 15,000 रुपए के वेतन में गुजारा करना पड़ रहा है। इससे वे आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 1 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल के तीन प्रमुख अस्पतालों में शुरू होंगी 12 नई सुविधाएं
2025 में भोपाल के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 12 नई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। इसमें एम्स में गामा नाइफ और पीइटी स्कैन, जेपी अस्पताल में एडवांस डेंटल व फीजियोथेरैपी यूनिट और हमीदिया में बोन मैरो ट्रांसप्लांट शामिल हैं। एम्स में पीइटी स्कैन जिससे ट्यूमर, हृदय रोग, मस्तिष्क विकारों जैसी बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा। इसमें शरीर किस प्रकार काम कर रहा है, यह तक देखा जा सकता है। इसके साथ ही गामा नाइफ से ब्रेन कैंसर, ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारियों का सबसे एडवांस इलाज होगा।