Logo
Bhopal News in Brief, 11 April: भोपाल में शुक्रवार (11 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 11 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 50 इलाकों में बिजली कटौती 
भोपाल के 50 इलाकों में शुक्रवार को बिजली कटौती होगी। निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा वैली और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बीडीए कॉलोनी, खजूरी, सुरभि विहार, आधारशिला इस्ट, राजीव पैलेस, अजय हाइट्स, नक्षत्र इन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक बिजली कटौती होगी। सागर कुंज, बीमा कुंज, बघीरा अपॉर्टमेंट, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स और आसपास इलाके में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली 
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, श्रीनगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए1 गार्डन, सिंगापुर कॉलोनी, रापड़िया और आसपास क्षेत्र में लाइट नहीं रहेगी। कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4 एवं 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी, सागर लेक व्यू, वैभव होम्स, शंकर गार्डन, अरेड़ी गांव और आसपास इलाके में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन आज
भोपाल के जेपी अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों को वेतन न मिलने के कारण शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान महिला कर्मियों ने बताया कि बीते पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही समय पर वेतन का भुगतान न होने पर घर चलाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने कहा कि सुबह से शाम तक काम करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन हमारी समस्यओं पर ध्यान नहीं दे रहा हैं। इस दौरान महिलाओं को समूह सुबह 10 बजे से अस्पताल परिसर में धरना प्रर्दशन करेगी।

विदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
उच्च शिक्षा विभाग के अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के विदेश अध्ययन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की शुक्रवार को आखिरी तारीख है। यह स्कॉलशिप जनवरी से जून 2025 से शुरू होने वाले सत्र के लिए है। शासन की ओर से मध्यप्रदेश के मूल निवासी सामान्य, अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शासकीय खर्च पर उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। उच्च शिक्षा विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अर्हताकारी योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

अहिल्याबाई पर दो दिवसीय शोध सम्मेलन आज से 
लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर एनआईटीटीटीआर (निटर) में शुक्रवार से दो दिवसीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्मेलन देशभर के 150 से अधिक प्रतिभागी एवं शिक्षाविद्, शोधार्थी, सामाजिक चिन्तक एवं प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। निटर के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पीके पुरोहित ने बताया कि सम्मलेन का उद्घाटन उच्च एवं तकनीक शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा।  

भोपाल में आईआईए नैटकॉन आज 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) एमपी चैप्टर द्वारा आईआईए नैटकॉन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन भोपाल के मिंटो हॉल में 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दो शहरों, भोपाल में 11 अप्रैल और इंदौर में 13 अप्रैल को आयोजित होगा। इस वर्ष की थीम 'ट्रांसम' है, जो परंपरा और प्रगति, स्थिरता और डिजाइन और पेशेवरों और नवाचार को जोड़ने के मिशन को दर्शाता है। प्रख्यात वास्तुकार और आईआईए भोपाल चैप्टर के चेयरमैन अक्षय सेलुकर, ने कहा, “आईआईए नैटकॉन 2025 में इस बार “ट्रांसम” थीम के माध्यम से हम वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञों को एक साथ लाकर नई पीढ़ी के वास्तुकारों को प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि वे ऐसे स्थान तैयार करें जो इतिहास और भविष्य के बीच संतुलन बनाए रखें।

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव 12 को
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दो वर्षीय चुनाव 12 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य मतदान के आधार पर चुने जाते हैं। वर्ष 2025-27 के लिए होने वाले इस चुनाव के लिए प्रगतिशील पैनल और नवोदय पैनल मैदान में है। प्रगतिशील पैनल से अध्यक्ष पद के लिए विजय गौड़, उपाध्यक्ष पद के लिए मदन लाल गुर्जर, सचिव पद के लिए योगेश गोयल मैदान में हैं। नवोदय पैनल से अध्यक्ष पद के लिए ओपी पटेल, उपाध्यक्ष पद के लिए राम अवध विश्वकर्मा, सचिव पद के लिए कृष्णा रंजन शर्मा मैदान में है।

वन-विहार में 12 अप्रैल को एलुमनाई की वॉकथॉन
अवेयरनेस वॉकथॉन 12 अप्रैल को वन-विहार में सुबह 7 बजे से होगी। इसमें मैनिट के 1995-96 बैच के एलुमनाई शामिल होंगे। यहां एलुमनाई न केवल पुरानी यादें ताजा करेंगे बल्कि सभी मिलकर पानी के सीमित इस्तेमाल, सुरक्षित व साफ पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए अवेयरनेस कैंपेन वॉक भी करेंगे। इसके लिए मैनिट एलुमनाई मेंबर्स, एनजीओ सर्व समर्थन फाउंडेशन व मैनिट का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वॉटर मैनेजमेंट साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि जल संरक्षण के बेहतर विकल्पों पर भी काम हो सके। इसमें भारत व अलग-अलग देशों से 100 एलुमनाई शामिल होंगे।

सुभाष चौक में 19वां विशाल भंडारा 12 को
हनुमान जंयती पर अधिकांश मंदिरों में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन होगा। उसी कड़ी में बालाजी भक्त मंडल हर साल की तरह इस वर्ष भी हनुमान जंयती 12 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन करने जा रही है। यह समिति का 19वां वर्ष है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हनुमान जयंती पर सुभाष चौक में सुबह 11 बजे भंडारा शुरू होगा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।

अभिभावक इन नंबरों पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ब्लॉकवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर निजी स्कूलों द्वारा किसी खास दुकान से स्कूल की किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने या पाठ्यक्रम में निर्धारित किताबों के स्थान पर महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किए जाने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इन्हें सौंपी जिम्मेदारी 
भोपाल के फंदा ब्लॉक के लिए जिला परियोजना समन्वयक चंद्र प्रकाश शर्मा (मोबाइल नंबर 98939998738), ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राजोरिया (9893762623) और अतिरिक्त परियोजना समन्वयक ए के विजयवर्गीय (9229444908) को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बैरसिया ब्लॉक के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एन श्रीवास्तव (9981404215), प्राचार्य विजेंद्र कटारे (8269418804) और प्राचार्य प्रदीप राजावत (9826214864) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भोपाल का कोई भी पीड़ित अभिभावक या छात्र इनमें से किसी भी मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 13 तक चलेगा 
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 13 अप्रैल तक आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी। 

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक 
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

CH Govt
5379487