Bhopal News in Brief, 26 March: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 26 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के 45 क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 45 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। ईडन पार्क, गगन सोसायटी, कोरल वुड कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। रजत विहार, लैंड मार्क, राधा कृष्ण एन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 5 से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रहेगी। तुलसी विहार, वल्लभ नगर, लव कुश नगर, रीगल नेस्ट, रीगल टाउन, वैष्णव धन, कौशल्या स्टेट और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी।
इन इलकों में भी बिजली कटौती
शुभ बिजनेस जोन, तिलक राम होटल, आनंद नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, नई मंडी, शिव नगर, पुलिस चौकी, पटेल नगर, ओरिएंटल कॉलेज, ईशान गार्डन, पटेल नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कौशल्या नगर, वर्धमान ग्रीन और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी। पुष्पा नगर, 80 फीट रोड और आसपास क्षेत्र में दोपहर 4 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
महामाई का बाग, चांदबड़ और आसपास क्षेत्र में दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक, एरोसिटी, डी-सेक्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, भेंसखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, मंडी बैरागढ़ और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, सहारा कॉलोनी, आकृति एकवा, 11 मिल टावर, राधा कृष्ण रेजीडेंसी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 1 अप्रैल से
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
भोपाल में एयरफोर्स के विमान की ट्रायल लैंडिंग
भोपाल एयरपोर्ट ने इतिहास रचते हुए मध्य प्रदेश में पहली बार एयरफोर्स के कोड-ई बोइंग 777-300ER विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग करवाई है। भोपाल एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले मध्यप्रदेश के किसी भी एयरपोर्ट पर इस तरह के बड़े विमानों की लैंडिंग नहीं हुई है।
64.8 मीटर के विंगस्पैन और 74 मीटर की लंबाई के साथ, बी-777 300-ईआर को आमतौर पर लंबी दूरी की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भोपाल एयरपोर्ट पर उतरने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा विमान है। हालांकि ये विमान तो एयर इंडिया का है लेकिन इसका संचालन एयरफोर्स करता है।
जनजातीय संग्रहालय में 28 मार्च तक चलेगी प्रदर्शनी
श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय में शालका चित्र प्रदर्शनी चल रही है। प्रदर्शनी 28 मार्च तक चलेगी। एग्जीबिशन में भील चित्रकार पायल मेड़ा के चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। बयार सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नृत्य नाटिका मृत्युंजय कण का मंचन किया जाएगा। इसकी कोरियोग्राफी चंद्र माधव बारीक ने की है। लिटिल बैले सभागार में आयोजित यह प्रस्तुति शाम 7 बजे होगी। इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव सात से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
प्रॉपर्टी टैक्स के सरचार्ज पर 50 फीसदी की छूट
वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति के पहले नगर निगम समेत भोपाल के अन्य विभागों में टैक्स वसूली समेत अन्य प्रक्रिया में काफी तेजी आ गई है। टैक्स वसूली के लिए आफिस छुट्टियों में भी खुल रहे हैं। वहीं एक अप्रेल से लागू होने वाली नयी कलेक्टर गाइडलाइन और ई-आफिस प्रणाली के क्रियान्यवन के लिए अफसर रात-दिन पसीना बहा रहे हैं। कई आफिस देर रात तक खुल रहे हैं। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के सरचार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। छूट 31 मार्च तक मिलेगी। इसके बाद भुगतान न करने पर करदाताओं को दोगुनी राशि चुकानी पड़ेगी।
क्लीन और ग्रीन एनर्जी का पावर सेंटर बनेगा भोपाल
भोपाल अब मध्य प्रदेश का क्लिन और ग्रीन ऊर्जा का नया पॉवर सेंटर बनेगा। उर्जा उत्पादन क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियां महानगर में अपनी बिजली परियोजनाएं लगाएंगी। प्रदेश में नवीनकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 5.72 लाख करोड़ रुपए रुपए का निवेश आया है। कुल आठ बड़े कंपनी समूहों ने इस क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की हाइब्रिड बिजली परियोजनाएं भोपाल में लगाए जाने की खबर है। जिंदल, केपीआई ग्रीन और केपी ग्रुप ने भोपाल में नवीनकरणीय ऊर्जा उत्पादन की परियोजनाएं लगाने के प्रस्ताव दिए हैं। इनकी हाइब्रिड बिजली उत्पादन परियोजनाओं में दिन -रात, 24 घंटे बिजली उत्पादन होगी।
इंजीनियरिंग, मेडिकल की फीस तय कराने आवेदन 31 तक
इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की फीस तय कराने कॉलेज 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश और फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) ने तय किया है कि कॉलेजों को हर साल 6 प्रतिशत महंगाई और 15 प्रतिशत डेवलपमेंट पर फीस में बढ़ोतरी मिलेगी। हालांकि यह बढ़ोतरी कॉलेजों की बैलेंसशीट के आधार पर तय की जाएगी। इसके अलावा, एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रडिटेशन) से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों और एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) या एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेट्रीज़) से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त इनसेंटिव मिलेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS