Bhopal News in Brief, 3 March: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 3 March: भोपाल में सोमवार (3 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 3 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 30 से अधिक क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। आदर्श नगर, अहमदपुर, निरुपम नगर, बागसेवनिया थाना और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी। नया किला, विवेकानंद नगर, अवंतिका चरण 3 और आसपास क्षेत्र में सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती
सागर गोल्डन पॉम, कटारा गांव और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक बिजली कटौती होगी। कमल नगर, जैन कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, सिल्वर एस्टेट, ग्रीन पार्क कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, नेवरी गांव और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

भोपाल होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन
रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल होकर ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच 01825/01826 परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन 1 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। भोपाल मंडल के बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) एक से 11 और 16-17 मार्च को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी।

मानव संग्रहालय के समय में परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में परिवर्तन किया गया है। संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 01 मार्च से 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सांय 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। संग्रहालय प्रत्येक सोमवार एवं राष्ट्रीय अवकाशों पर बंद रहेगा।

5 से 7 मार्च तक वन विहार में एंट्री देरी से
वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की गिनती 5 से 7 मार्च तक चलेगी। गिनती सुबह 7 से 9 बजे तक की जाएगी। इसलिए वन विहार में सुबह 6.30 से 10 बजे तक टूरिस्ट एंट्री नहीं ले सकेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे टूरिस्ट वन विहार में घूम सकते हैं।

आउटसोर्स कर्मचारी विधानसभा सत्र के दौरान करेंगे प्रदर्शन
संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान 10 मार्च से भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी सरकार से आउटसोर्स प्रथा पर रोक लगाने, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने, उन्हें नियमित रिक्त पदों पर मर्ज करने और न्यूनतम ₹21000 वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग के तहत लगभग 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं।

दाराशिकोह का मंचन आज
भोपाल में रंग मोहल्ला सोसायटी फार परफार्मिंग आर्ट्स समिति की ओर से नाटक दाराशिकोह का मंचन 3 मार्च को शाम 7 बजे रंगश्री लिटिल बैले ग्रुप सभागार (एलबीटी) में किया जा रहा है। इस नाटक के लेखक मोहम्मद हसन हैं। नाटक में दारा शिकोह के नजरिए और सोच से आम लोगों को अवगत करने का प्रयास किया जाएगा।

बीयू के परीक्षा फॉर्म 5 मार्च तक होंगे जमा
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने वार्षिक परीक्षा पद्धति के प्रथम वर्ष के यूजी कोर्सेस की परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब सामान्य फीस के साथ 5 मार्च तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। बीयू ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि को दूसरी बार बढ़ाया है। वे 300 रूपए के साथ छह से 11 मार्च तक तथा 12 मार्च से परीक्षा शुरू होने के तीन पहले 1 हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। तीसरे वर्ष के विद्यार्थी छह मार्च तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। सात से 11 मार्च तक 300 रुपए के विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर पाएंगे।

अंबेडकर जयंती 12 से 14 अप्रैल तक मनेगी
भोपाल में डॉ.बाबा अंबेडकर की 135 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाने के लिए सभी संगठनाओं के पदाधिकारियो की बैठक तुलसी नगर स्थित करूणा बुद्ध विहार के नागसेन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में 12 से 14 अप्रैल तक जंयति मनाने का निर्णय लिया गया। 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 13 अप्रैल को महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रात 11 बजे संगीत और रोशनी के साथ मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी, जो सेकंड स्टाप होते हुए प्रकाश तरण पुष्कर, रिंग रोड क्रमांक 2 से होते हुए बोर्ड आफिस स्थित डॉ.बाबासाहब आम्बेडकर के प्रतिमा के पास जाकर उन्हें रात बारह बजे मानवंदना दी जाएगी तथा भव्य आतिशबाजी की जाएगी। 14 अप्रैल को जयंती समापन समारोह आयोजित होगा।

नूतन कॉलेज में वार्षिकोत्सव आज से
भोपाल में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 से 8 मार्च के बीच कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्या नाम दिया गया है। वार्षिकोत्सव में नया पहलू यह है कि भव्या की शुरुआत एक नृत्य नाटिका से होगी। इसका नाम है शक्ति रूपा। छात्राओं के लिए एक माह की कार्यशाला आयोजित की है। जिसमें पेशेवर कलाकारों द्वारा छात्राओं को छाऊ नृत्य एवं कठपुतली नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही नूतन कोकिला स्टैंड अप कॉमेडी, डूडलिंग, सलाद सज्जा, मेहंदी, ट्रेजर हंट और नूतन भव्या का भी आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story