Bhopal News in Brief, 4 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के 30 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। बावड़िया कलां, विष्णु हाईटेक सिटी, सौमित्र विहार, वरुण सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लाइट गुल रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रविशंकर नगर, इंद्र मार्केट, अरेरा कॉलोनी, 7 नंबर स्टॉप और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। जेल हिल्स, एसबीआई जोनल ऑफिस, शिवाजी नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
कैंची छोला, सत्य ज्ञान कॉलोनी, नव जीवन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन, सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर 99 कॉलोनी, वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में बिजली कटौती होगी। 

भोपाल से इंदौर-जबलपुर-ग्वालियर के बीच दौड़ेंगी 22 ई-बसें
भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड से जल्द ही इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने 22 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर टेंडर डॉक्युमेंट जारी कर दिया है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड संचालित इन बसों में यात्री सामान्य बसों की तरह किराया देखकर ध्वनि प्रदूषण रहित सफर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू के बाद इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी पिछले 12 महीने से चल रही थी। विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव आने की वजह से यह प्रक्रिया लंबित हो गई थी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने रिक्वेस्ट फॉर टेंडर डॉक्युमेंट जारी करने के बाद नगरीय विकास संचालनालय को प्रपोजल भेज दिया है। जल्द ही स्टेट लेवल डेवलपमेंट कमेटी में यह प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा।  

भोपाल में क्रेडाई एमपी की बैठक आज 
बिल्डरों के संगठन क्रेडाई एमपी की कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को भोपाल में होने जा रही है। क्रेडाई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष जबलपुर के धीरज खरे के नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रदेश के 10 से अधिक सिटी चैप्टर के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस बैठक से पूरे मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र की चुनौतियों और विकास के मुद्दों पर ठोस निर्णय और प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है। क्रेडाई भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट संगठन है, जो देश के 15,000 से अधिक डेवलपर्स को जोड़ता है और रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता व विकास को बढ़ावा देता है।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 4 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल में वंदे भारत स्लीपर वर्जन का ट्रायल जल्द 
वंदे भारत स्लीपर वर्जन का रैक जल्द ही भोपाल रेल मंडल को उपलब्ध कराएगा। रेलवे ने स्लीपर वर्जन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ाकर इसका सिक्योरिटी चेक किया है। रेलवे सभी मंडल में इस ट्रेन को चलाकर स्पीड ट्रायल कर रहा है। कोटा मंडल में सफल ट्रायल के बाद अगला नंबर भोपाल का है। जनवरी के अंतिम दिनों में ट्रायल प्रस्तावित है। भोपाल से उत्तर प्रदेश और दिल्ली रूट पर यह ट्रायल प्रस्तावित है। सुरक्षा जांच का काम शुरू कर दिया है। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की एक टीम भोपाल आकर तैयारी को अंतिम रूप देगी। इसके बाद ट्रायल शुरू होगा। इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर वर्जन को नियमित रूप से चलाने की तैयारी की जा रही है। 

पोंगल 2025: भोपाल में बिखरेंगे तमिल संस्कृति के रंग
भोपाल में तमिल संस्कृति और परंपराओं के उत्सव पोंगल 2025 का आयोजन में 19 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें 1,200 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इस उत्सव में संगीत, नृत्य और कला की भव्य प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी, जो तमिल संस्कृति की समृद्ध विरासत को उजागर करेंगी। इसके अलावा, भोपाल के स्थानीय बच्चों और युवाओं द्वारा रंगीन प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पोंगल उत्सव के पारंपरिक व्यंजनों का भी विशेष इंतजाम किया गया है। जिससे भाग लेने वाले लोग तमिलनाडु के खास पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। 

भोपाल में क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर 15 जनवरी से
भोपाल के पंडित खुशी लाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में पांच दिवसीय फ्री क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 15 जनवरी से शुरू होगा। शिविर में विशेषज्ञ गुदा रोगों का परीक्षण और क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति द्वारा शल्य क्रिया से ठीक किया जाएगा। वर्तमान में अव्यवस्थित खान पान और खराब दिनचर्या के कारण गुदा रोग बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहा है। इनके प्रमुख लक्षणों में जलन, दर्द, खून और मवाद आना शामिल है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला का कहना है कि आयुर्वेद इन बीमारियों का जड़ से खत्म करने में सक्षम है। इसके साथ क्षार सूत्र पद्धति से शल्य क्रिया अपनाने पर गुदा रोग दोबारा उत्पन्न नहीं होते हैं। 

27 एकड़ में तैयार होगी नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग 
नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) की बिल्डिंग भौंरी क्षेत्र के बरखेड़ा बोंदर में 27 एकड़ में तैयार की जाएगी। इस अत्याधुनिक विश्वविद्यालय की नींव को सशक्त बनाने के लिए गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार ने शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया एवं बिल्डिंग की रूपरेखा पर चर्चा की। पहले चरण में इस परियोजना के लिए 120 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिससे विश्वविद्यालय भवन, गेस्ट हाउस, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स और 500 सीटर हॉस्टल का निर्माण होगा। फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी न केवल अकादमिक कोर्सेज की पेशकश करेगी, बल्कि रिसर्च और नवाचार को भी प्रोत्साहित करेगी। यहां अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, साइबर फॉरेंसिक लैब और व्यवहारिक अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

नीट पीजी काउंसलिंग का 8 से दूसरा चरण
नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसलिंग के दूसरे चरण का शेड्यूल चिकिस्ता शिक्षा संचालनाय की वेबसाइट पर जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, 8 जनवरी को रिक्त सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद कॉलेज स्तर पर प्रवेश दिए जाएंगे। अब तक पहले राउंड में सिर्फ 473 पीजी सीटों पर प्रवेश हुए हैं। वहीं, कुल सीटों की संख्या 1 हजार 668 है। वर्तमान में निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 1051 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद भी जो सीट रिक्त रह जाएंगी, उन्हें मॉप अप राउंड में भरने का प्रयास होगा।  

सोमवार से फिर खुलेगा संभावना क्लीनिक
गैस पीड़ितों का इलाज करने वाला संभावना क्लीनिक सोमवार से फिर खुलेगा। बीते सोमवार को यूनियन कार्बाइड जहर पीड़ित इलाज अधिकार मोर्चा ने प्रेसवार्ता में क्लिनिक फंड की कमी के कारण बंद होने की बात कही थी। संभावना ट्रस्ट क्लीनिक के कर्मचारियों का कहना है कि यह ट्रस्ट पिछले 28 सालों से यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों को मुफ्त और विशेष इलाज दे रहा है। क्लिनिक 40 से अधिक देशों के हजारों आम व्यक्तियों के छोटे छोटे दान से चलता है। एफसीआरए के तहत पंजीकरण ना होने से इसका संचालन करना मुश्किल हो गया था। अब दोबारा पंजीकरण होने से यह क्लीनिक अपनी सेवाएं जारी रख सकेगा।

30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट पांच से 
30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार(5 जनवरी) से ओल्ड कैंपियन मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेलमंत्री विश्वास सारंग करेंगे। प्रतियोगिता टी-20 फार्मेट में खेली जाएगी। इसमें एलीट ग्रुप में 13 टीमें भागीदारी कर रही हैं। 32 टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी। प्लेट ग्रुप में कार्पोरेट और डिपार्टमेंट की टीमें होंगी। एलीट ग्रुप में एडिटोरियल से जुड़े प्लेयर ही भागीदारी करेंगे। रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से होगा। ओल्ड कैंपियन के अलावा कुछ मैच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली मैदान पर भी खेले जाएंगे। इसमें कुल 43 टीमों के 645 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।