Bhopal News in Brief, 7 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार (7 जनवरी) को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरु कृपा टावर, अल्टीमेट आर्केड, पैलेस ऑर्चर्ड, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, वेस्टर्न होटल, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, साईनाथ, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर और आसपास के इलाके में बिजली कटौती होगी।
आइसीएआइ की भोपाल शाखा के चुनाव की तैयारी
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की भोपाल शाखा के चुनाव 25 जनवरी को भोपाल में होंगे। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक चुनाव के लिए 10 जनवरी को नामिनेशन दाखिल होंगे। 11 जनवरी तक नामों की स्क्रूटनी होगी। 14 को विड्राल होगा तथा 15 जनवरी को नामों की अंतिम सूची चस्पा हो जाएगी। सात सदस्यों के स्थान के लिए चुनाव के लिए 10 सीए मैदान में है। चुनाव वाले दिन ही मतगणना भी होगी। कार्यसमिति के जो सात सदस्य निर्वाचित होंगे वे ही संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे। अध्यक्ष को अधिकार रहेगा कि वह सिकासा चेयरमैन को नियुक्त कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 7 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल में 21.18 लाख वोटर
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। भोपाल की 7 विधानसभाओं में अब 21.18 लाख से ज्यादा वोटर्स हो गए हैं। 10.68 लाख पुरुष और 10.31 लाख महिलाएं हैं। हुजूर विधानसभा में 3322 वोटर्स बढ़े हैं। गोविंदपुरा में 956 मतदाता घट गए। ओवरऑल बात करें तो 2 महीने में 8432 मतदाताओं ने अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लिए। बता दें कि 29 अक्टूबर 2024 से वोटर लिस्ट के अपडेशन का काम शुरू हुआ था। दो महीने के अंदर दावे-आपत्ति लिए गए। इसके बाद उनका निराकरण किया गया। आखिरकार अब वोटर्स की तस्वीर साफ हो गई है।
भोपाल में अगले सप्ताह अलग-अलग त्योहारों की रौनक
साल 2025 का पहला फेस्टिवल सीजन अगले सप्ताह रहेगा। 13 से 15 जनवरी तक भोपाल में अलग-अलग त्योहारों की धूम रहेगी। अलग-अलग समाज उत्तरायण सूर्य की आराधना के साथ फसलों के आगमन की खुशियां बांटेंगे। सिख पंजाबी समाज के लोग 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व मनाएंगे, इसी प्रकार सनातन धर्मावलंबी मकर संक्रांति पर्व मनाएंगे, मलयाली समाज मकरविल्लकु पर्व पर भगवान अयप्पा की आराधना करेंगे तो तमिल समाज के लोग पोंगल पर्व मनाएंगे। सिख पंजाबी समाज की ओर से लोहड़ी पर्व 13 जनवरी को मनाया जाएगा।
CPCT परीक्षा 11 और 12 जनवरी को
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (एमपीएसईडीसी) ने बताया कि सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को होगी। यह परीक्षा पहले 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से रद्द हो गई थी। इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था। प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल पर अपलोड हैं।
सीमैट 25 जनवरी को, 20 को जारी होंगे एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित होगी, जिसकी अवधि 180 मिनट होगी। परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 20 जनवरी से एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी भवन में व्याख्यान 10 को
एमपी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम हिंदी भवन के महादेवी वर्मा कक्ष में शाम 4 बजे से होगा। समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत ने बताया कि कार्यक्रम में 'विश्व भाषा के रूप में हिंदी प्रयास की दिशाएं' विषय पर डॉ. विकास दवे, सुरेश जैन, संजय द्विवेदी तथा कृष्णगोपाल मिश्र के वक्तव्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा करेंगे। महामंत्री डॉ. संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष रंजना अरगड़े ने सभी हिंदी प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
17 जनवरी को हनुमान जी की प्राण पतिष्ठा
भोपाल में संत नगर के नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर 17 जनवरी से राम भक्त हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए संत नगर में इन दिनों आमंत्रण पत्र बाटे जा रहे है। विगत दिनों आमंत्रण पत्र हुजूर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी को दिए गए। इस कार्यक्रम में संत नगर के कई गणमान्य नागरिक और संत नगर के समाज सेवियों को भी बुलाया जा रहा है। संत नगर इस महोत्सव की तैयारियां जोरों पर की जा रही है।
सूर्या कॉलोनी में आज से प्रभात फेरी
भोपाल के वार्ड 82 के सूर्या कॉलोनी-सर्वधर्म सी सेक्टर स्थित सूर्य मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री राम मंदिर निर्माण को एक वर्ष पूरे होने पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां पर 7 जनवरी यानी मंगलवार से लगातार 5 दिन तक सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद 10 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से अखंड रामायण का पाठ शुरू किया जाएगा। यह पाठ अगले दिन 11 जनवरी को संपन्न होगा। यहां पर प्रभु श्री राम का अभिषेक, श्रंगार, हवन, आरती, छप्पन भोग के बाद विशाल भंडारा आयोजित होगा।