Bhopal Today News 26 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update

  • भोपाल के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
    भोपाल के दीप मोहिनी, स्नेहा नगर, यशोदा विहार, अमलतास फेस-3 समेत आसपास के इलाकों में सुबह 9 से 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, ओल्ड एवं न्यू शबरी नगर, सौभाग्य नगर, इंद्रपुरी ए-बी सेक्टर, छत्रसाल नगर, देवकी नगर, पन्ना नगर, फिजा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, इंद्र विहार बी और सी सेक्टर, पंचवटी, निर्मल रेसीडेंसी, विनीज कुंज, सांई स्टील, राजहर्ष कॉलोनी में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और इंद्रप्रस्थ, इंद्रा विहार, दाता कॉलोनी, हज हाउस के आसपास सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 45 बंगलों, सैनिक रेस्ट हाउस, बेतवा अपॉर्टमेंट, जीटीबी कॉम्प्लेक्स के आसपास सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

  • अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन रूट डायवर्सन
    अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर एक तरफ रूट डायवर्ट किया गया है। लोग दूसरी तरफ के रास्ते से आवागमन कर सकेंगे। यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू होगा और 18 अक्टूबर तक रहेगा।

  • भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की सेवा में विस्तार
    उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09313) की संचालन अवधि 31 दिसंबर 24 तक बढ़ा दी गई है। इसी तरह भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09314) 1 जनवरी 25 तक चलाई जाएगी।  

  • UPSC इंटरव्यू शेड्यूल जारी
    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ‎इंजीनियरिंग सर्विसेस मुख्य परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल‎ जारी किया है। यह साक्षात्कार 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सुबह 9 बजे और ‎दोपहर 1 बजे से ‎दो पालियों में होंगे। इंटरव्यू के लिए‎ चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। ई-समन लेटर भी जारी किए जा रहे हैं। 

  • आंचलिक विज्ञान केंद्र में युवा कनेक्ट कार्यक्रम 
    भोपाल के आंचलिक विज्ञान केंद्र में गुरुवार (26 सितंबर) दोपहर 12 बजे 'रिविजनिंग फ्यूचर्स: युवा कनेक्ट कार्यक्रम' लॉन्च होगा। एमपी पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग विंग और पुलिस कमिश्नरेट भोपाल की यह महत्वाकांक्षी पहल है। कमजोर वर्ग के बच्चों को केंद्र का विजिट कराया जाएगा। उन्हें वैज्ञानिक उपकरणों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।  
  • दुष्यंत संग्रहालय में कबीर भजन 
    भोपाल के दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे कबीर भजन की प्रस्तुति और शाम 5 बजे राजुरकर राज सम्मान समारोह होगा। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, मुख्य अतिथि, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके जैन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडेय और विशाखा राजुरकर राज, माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर, दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय अध्यक्ष रामराव वामनकर, सचिव करुणा राजुरकर भी मंचासीन रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: भाजपा ने एक दिन में बनाए 15 लाख सदस्य, आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे CM मोहन  

  • मायाराम सुरजन भवन में त्रिनिघा-3 
    भोपाल के मायाराम सुरजन भवन में 27 सितंबर को मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने रचनात्मक सिससिला त्रिविधा-3 का आयोजन किया है। कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा। इसमें मनीष वैद्य, सुधीर सक्सेना, डॉ. आरती कुछ खास किताबों पर चर्चा करेंगे।