Bhopal today: सुबह ही स्टॉक कर लें पानी, अरेरा कॉलोनी और जेपी नगर समेत इन 40 कॉलोनियों में नहीं होगी जलापूर्ति

मध्यप्रदेश के भोपाल में शनिवार (11 जनवरी) शाम 40 कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम अधिकारियों ने कहा, मेंटीनेंस के लिए जलापूर्ति बाधित की गई है।;

Update:2025-01-10 23:08 IST
Bhopal water supply: अरेरा कॉलोनी और जेपी नगर समेत 40 कॉलोनियों में आज शाम नहीं आएगा पानी।Bhopal water supply
  • whatsapp icon

भोपाल (आनंद सक्सेना)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (11 जनवरी) को 40 कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम की जलकल शाखा ने बताया कि कोलार जलप्रदाय परियोजना की मेन लाइन में लीकेज है। इसकी मरम्मत के लिए अरेरा कॉलोनी और जेपी नगर सहित 40 से ज्यादा इलाकों में शाम की तलापूर्ति नहीं की जाएगी। 

भोपाल नगर निगम आयुक्त ने बताया कि कोलार जलप्रदाय परियोजना की एमएस (900 एमएम व्यास) पाइप लाइन में फ्रैक्चर अस्पताल के पास और काजी कैम्प क्षेत्र में 700 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन में लीकेज है। शनिवार 11 जनवरी को दोनों जगह मेंटीनेंस किया जाना है। इस कारण शनिवार शाम कोलार जलप्रदाय परियोजना से जलपूर्ति नहीं की जाएगी। सुबह ही पानी स्टॉक कर लें। 

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन-डे पर बजेगी शहनाई: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी तय, इस दिन लेंगे 7 फेरे

भोपाल के यह क्षेत्र प्रभावित 
जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतली घर, इब्राहिमगंज, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, चौकसे नगर, ई -6 अरेरा कालोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई -7 अरेरा कालोनी, एमआईजी, एलआईजी क्वार्टर, वार्ड-49, मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

Similar News