कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: भोपाल की इन सड़कों पर रहेगा भारी ट्रैफिक, जानें से पहले देखें रूट
Bhopal traffic jam: एमपी की राजधानी भोपाल में सोमवार (16 दिसंबर) को कांग्रेस का प्रदर्शन है। इसके लिए जवाहर चौक से रोशनपुरा चौराहा तक रूट डायवर्ट किया गया है।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update:2024-12-16 09:38 IST

Bhopal traffic jam: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन है। पूरे प्रदेश से 50 हजार कार्यकर्ता जुटाने का का दावा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने भोपाल में रूट डायवर्ट किया है। बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान देख लें, ताकि जाम में न परेशान होना पड़े।
कांग्रेस नेता भोपाल के जवाहर चौक से रोशनगुना चौराहा तक मार्च निकालेंगे। पुलिस उन्हें रोशन पुरा चौराहे पर रोक लेगी। लिहाजा, वह यहीं पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ट्रैफिक प्लान भी इसी तरह बनाया जाएगा।
ट्रैफिक डायवर्ट: इन रास्तों से न गुजरें
- डिपो चौराहा से रूट डायवर्ट किया गया है। वाहन यहां से न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे।
- रोशनपुरा से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा से अपेक्स बैंक, माता मंदिर, पीएंडटी होते हुए डिपो चौराहा पहुंचेंगे।
- रोशनपुरा से जवाहर चौक जाने के लिए रोशनपुरा बाणगंगा से होटल पलास, 12 दफ्तर मार्ग से जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग: इन रास्तों करें आवागमन
- जहांगीराबाद से रोशनपुरा होकर आने वाले वाहन रोशनपुरा टीटी क्रॉस, माता मंदिर चौराहा और भारत माता (डिपो) चौराहा होकर गुजरेंगे।
- दोपहिया और चार पहिया वाहन (जीप कार) डिपो चौराहा से माता मंदिर चौराहा होकर गुजरेंगे।
- स्कूल बस भारत माता चौराहा पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होते हुए आवागमन करेंगे।
यह भी पढ़ें: दूसरी जगह शिफ्ट होगी रेलवे लॉन्ड्री, मंडल ने डिजाइन की फाइनल, तीन करोड़ रुपए होगा खर्च