Logo
भोपाल के आईएसबीटी से आरआरएल तिराहे तक का रास्ता 8 महीने से बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता खोलने को लेकर अनुमति नहीं दी है।

भोपाल (आनंद सक्सेना): हबीबगंज रेलवे क्रासिंग पर स्टील ब्रिज बनाने के लिए 8 माह पहले आईएसबीटी से आरआरएल तिराहे तक रास्ता बंद किया था, उसे अभी नहीं खोला जा सका है। मेट्रो कंपनी ने अभी बोर्ड हटाने का काम शुरू किया है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता खोलने की अनुमति नहीं दी है, क्योंकि डीआरएम ऑफिस तिराहे के पास रेलवे क्रासिंग पर एक बड़ा गड्ढा है, जिससे कभी भी हादसा होने का डर बना हुआ है। 

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गड्ढे के चारों तरफ बेरिकेट्स लगाने या सुरक्षा के उपाय करने के बाद रेलवे सुरक्षा की गारंटी लेगा, तभी ट्रैफिक डायवर्सन खत्म किया जाएगा। लिहाजा ट्रैफिक डायवर्सन जारी रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रेलवे से अगर बुधवार को पत्र मिल गया तो तुरंत ही डायवर्सन खत्म करने को कहा जाएगा। रेलवे से क्रासिंग पर गड्ढे के आसपास बेरिकेट्स लगाने और सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी मांगी गई है। मेट्रो कंपनी ने सड़क तो बना दी है, लेकिन गड्ढा बंद नहीं होने से वाहन दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।    

इसे भी पढ़ें: दलदल में तब्दील हुए राजधानी के ये पार्क, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नगर निगम से रिपोर्ट तलब

नाले का निर्माण और सड़क बनी
डीआरएम तिराहे पर 200 टन कंपोजिट स्टील ब्रिज की लॉन्चिंग के बाद सड़क का जीर्णोंद्धार और नाले का निर्माण किया गया। मेट्रो कंपनी के अनुसार, पुलिस डायवर्सन खत्म करने के लिए आदेश निकालेगी, उसके बाद ही बोर्ड हटेंगे। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को रूट का निरीक्षण भी किया। इसके बाद ही उन्होंने अभी रास्ता नहीं खोलने की बात कही।

5 लाख की आबादी को रास्ता खोलने का इंतजार
आईएसबीटी से आरआरएल तिराहे तक रास्ता खुलने से करीब 5 लाख आबादी को आने जाने में बड़ी राहत मिलेगी। इस साल फरवरी में मेट्रो स्टील ब्रिज के निर्माण के चलते यह बंद कर दिया गया था।

15 अक्टूबर तक डायवर्सन मिला था
मेट्रो कंपनी ने सड़क को व्यवस्थित किया और स्ट्रक्चर भी हटाया दिया। अब लोगों को रास्ता खुलने का इंतजार है, क्योंकि मेट्रो कॉर्पोरेशन को 15 अक्टूबर तक डायवर्सन मिला था। सड़क बनाने के साथ ही नाला निर्माण और लोहे के स्ट्रक्चर को हटाने का काम तेजी से हुआ। इसके बाद कुछ जगहों से बैरिकेड्स भी हटाए गए। 

5379487