Logo
Bhopal Viral News: भोपाल में सिरफिरे ने पुलिस से बदला लेने ऐसी तरकीब सोची, जिसने पुलिस की नींद ही उड़ा दी।

भोपाल। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो सिरफिरे ने भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। आरोपी ने डायल 100 पर कॉल करके धमकी दी तो पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। 

पूछताछ में सिरफिरे ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में यह धमकी भरा कॉल किया था। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वीआईआई, वायुयान सुरक्षा अधिनियम का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। 

पुलिस के अनुसार, ऐशबाग निवासी दशरथ सिंह उर्फ आशीष (33) प्राइवेट जॉब करता है। वह शराब पीने का आदी है। उसका अक्सर अपने पिता से विवाद होता है। बीते 16 सितंबर को बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद बेटे ने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पिता-पुत्र का विवाद है और अक्सर होता है। घरेलू विवाद होने के कारण पुलिस ने समझाइश देकर मामले को रफा-दफा कर दिया।  

इसे भी पढ़ें: 'सपना पूरा करने पिता ने छोड़ी दुकान...' भोपाल आईं सिंगर शुचिता व्यास, हरिभूमि से बातचीत में बताया- कैसे संगीत में बनाया नाम  

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज दशरथ ने उसी रात 10 बजे एक बार फिर डायल 100 को कॉल किया और कहा कि एयरपोर्ट को उड़ाने के लिए बम रख दिया है। बम से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और नंबर को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस को पता चला कि यह नंबर उसी सिरफिरे का है, जिसका अपने पिता से विवाद हुआ था और उसने गुस्से में यह अफवाह फैलाई है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।      

5379487