MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। शनिवार को ग्वालियर, चंबल और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 सितंबर से एमपी में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होगा। एमपी अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।
 
शनिवार को इन जिलों में तेज बारिश 

  • मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, हरदा, राजगढ़, धार, खरगोन, देवास, बड़वानी, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, शाजापुर और दतिया में बारिश हो सकती है। 
  • रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड, श्योपुर और मुरैना में हल्की बारिश की संभावना है। 

16-17 से फिर तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, 16-17 सितंबर से एमपी में फिर तेज बारिश शुरू होगी। मौजूदा सिस्टम यूपी की ओर बढ़ गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते ग्वालियर समेत 15 जिले बाढ़ की चपेट में रहे। ग्वालियर का डबरा कस्बा और सेकरा गांव टॉपू में तब्दील हो गया था। प्रशासन ने बाढ़ में फंसे 400 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया।  

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: 3 दिन की तेज बारिश के बाद ग्रीन अलर्ट, प्रयागराज में बढ़ा गंगा का जलस्तर

श्योपुर में सामन्य से दोगुनी बारिश 
एमपी में सर्वाधिक 55.6 इंच बारिश मंडला जिले में हुई है। छतरपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल जिले में 96 से 100 फीसदी तक पानी गिरा है। जो सामान्य बारिश है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी यानी, 195 फीसदी तक बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज भी नहीं थमेगा बारिश का दौर: दिसंबर की ठंड सितंबर में होगी महसूस, जानें अगले 3 दिनों के मौसम का हाल

रीवा में अब तक 24 इंच पानी गिरा 
बारिश के मामले में रीवा फिसड्डी है। रीवा में अब तक 24 इंच पानी गिरा। जो कि सामान्य से 61.47 फीसदी तक बारिश हुई है। अगले 2-3 दिन एमपी के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।