Bhopal Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 30 से अधिक जिलों में बुधवार को बारिश, एक दर्जन से अधिक जिलों में ओले और बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। राजधानी में बुधवार तक बारिश अप्रैल के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शहर में बुधवार तक 149 साल में पहली बार इस सीजन में इतनी बारिश दर्ज हुई है। मौसम केंद्र ने अगले 3 दिन कई जिलों में तेज बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।
39.2 मिमी हो चुकी बारिश
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 9 अप्रैल को भी 4.6 मिमी पानी गिरा था। 7 और 8 अप्रैल को भी 4.8 मिमी बारिश हुई थी। इस हिसाब से अप्रैल में अब तक 39.2 मिमी पानी गिर चुका है। यदि 1.5 मिमी बारिश और हो जाती है तो अप्रैल महीने में बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। साल 1994 में अप्रैल महीने में 40.7 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार 39.2 मिमी पानी गिर चुका है। बारिश होने से रात भी ठंडी हो गई है। ऐसे में रिकॉर्ड टूटने की संभावना बनी हुई है।
ऑल टाइम रिकॉर्ड 40.7 मिमी
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार शहर में सीजन में अब तक की सबसे अधिक बारिश हुई है। मौसम केंद्र की स्थापना के बाद मार्च, अप्रैल और मई सहित इस सीजन में इतनी बारिश अनी दर्ज नहीं है। शहर में 1976 में भारत सरकार द्वारा भोपाल में मौसम केंद्र की स्थापना की गई थी। इस महीने के 10 दिन के दौरान बुधवार को 3 घंटे में शाम 5.30 बजे तक ही 29.8 मिमी बारिश हो गई। इस सीजन में कुल 39.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सीजन का ऑल टाइम रिकॉर्ड 40.7 मिमी का है। यदि 1.5 मिमी बारिश होती है तो यह 149 साल का रिकॉर्ड टूटेगा। इसी महीने में एक से 9 तारीख तक करीब 6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। 10 दिन में ही यहां कुल 34 मिमी के करीब बारिश हो चुकी है। ऑल टाइम रिकॉर्ड में अप्रैल में 24 घंटे के दौरान 20 अप्रैल 2013 में सर्वाधिक 30.8 मिमी बारिश हुई है। वहीं, सीजन का ऑल टाइम रिकॉर्ड अब तक का 40.7 मिमी दर्ज है।
गुना में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल
बुधवार को भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों एवं इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई। भोपाल, वर्मदापुरम, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर ओले भी गिरे जबकि गुना में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों के घायल होने की सूचना है।