MP में बारिश का कहर: भोपाल-सागर मार्ग बंद, राजगढ़-सिवनी में बंद रहे स्कूल, 21 जिलों में अलर्ट

Begamganj drain Flood on Bhopal Sagar road
X
भोपाल सागर मार्ग पर बेगमगंज नाले में बाढ़।
मौसम विभाग ने बुधवार, 11 सितंबर को इंदौर-ग्वालियर और उज्जैन समेत एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिवनी में 9 घंटे में 6 इंच पानी गिरा, आज स्कूल बंद हैं।

Weather Update Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी है। सर्वाधिक 300 मिमी (11.8 इंच) बारिश सागर जिले के शाहगढ़ में हुई है। दमोह के पथरिया तहसील में भी 11 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लगातार बारिश से रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित पराशरी नाला उफान पर आ है। इस कारण भोपाल-सागर सड़क मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। दमोह में सड़कों का पानी घरों में घुस गया। शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी कुछ सड़कें डूब गई हैं। विदिशा जिले में भी कई रास्ते बंद हैं।

मौसम विभाग ने बुधवार को रायसेन, विदिशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर और नर्मदापुरम में बारिश रेड अलर्ट जारी किया है। 9 सितंबर से मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिससे प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम और सतना समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। बुधवार को इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, भोपाल, बालाघाट, सिवनी समेत 21 जिलों में तेज पानी गिरा।

लगातार बारिश से सिवनी, बालाघाट और मंडला में नदी नाले उफान पर थे, जिससे कुछ बाढ़ में फंस गए। उन्हें रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। सिवनी कलेक्टर में बाढ़ के हालातों केा देखते हुए बुधवार को स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। 9 घंटे में यहां 6.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

MP इन जिलों में बारिश का अलर्ट

  • रेड अलर्ट: छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, दमोह जबलपुर कटनी, मंडल, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, पांढुर्ना
  • ऑरेंज अलर्ट: सतना, शहडोल, अनूपपुर, टीकमगढ़, उमरिया मैहर, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, अशोक नगर, बैतूल भोपाल, गुना, हरदा, झाबुआ खंडवा, खरगोन, श्योपुर, शिवपुरी
  • येलो अलर्ट: रीवा, सीधी, सिंगरौली, बड़वानी, मऊगंज, राजगढ़, बुरहानपुर अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया भिंड, मुरैना

सामान्य बारिश का कोटा हो जाएगा पूरा
मध्य प्रदेश में अब तक औसत 37.1 इंच पानी गिरा है, जो सामान्य बारिश 37.3 इंच से सिर्फ 0.2 इंच कम है। एमपी 99 फीसदी बारिश हो चुकी है। बुधवार को सुबह से बारिश का दौर जारी है। उम्मीद है आज ही सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम, अब तक 56 फीसदी से अधिक बारिश

MP में तेज बारिश की वजह

  • मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ओडिशा के पास डीप डिप्रेशन बना हुआ है। मंगलवार सुबह वह ओडिशा पोस्ट को पार कर उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे इलाकों में एक्टिव हो गया। जिस कारण जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मानसून ट्रफ गुना और उमरिया जिले से गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।
  • एमपी में एक्टिव इन तीनों सिस्टमों के चलते बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त नमी और अरब सागर से हवाएं आ रही हैं। लिहाजा, तेज बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे सिस्टम की एक्टिविटी इसी तरह बनी रहेगी। 12 सितंबर से यह कमजोर होगा, लेकिन कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग में 14 सितंबर तक पानी गिरने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: देश का मौसम: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 5 की मौत, मध्य प्रदेश में भारी बारिश, छत्तीसगढ़ में बाढ़, 25 राज्यों में अलर्ट

ओवरफ्लो हुए जलाशय, डैम के खोले गेट
लगाातर बारिश के चलते लगभग सभी बड़े डैम-तालाब ओवर फ्लो हो गए हैं। मंगलवार को भोपाल स्थित कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खोले गए। कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम के गेट भी खोलने पड़े हैं। इसे अलावा सिवनी में भीमगढ़ संजय सरोवर के 6 गेट, विदिशा में हलाली डैम के 3 गेट, बालाघाट में राजीव सागर डैम के 5 गेट और धार स्थित जीराबाद डैम के 4 गेट खोलने पड़े। बाणसागर, बरगी, कुंडालिया, तवा डैम, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह और चंदौरा डैम का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story