Logo
MP Weather Update Today: मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। जिस कारण अगले 24 घंटे तेज बारिश की संभावना है। 

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में मंगलवर को सुबह से बारिश का दौर जारी है। पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी में अति भारी बारिश का अलर्ट है। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबकि, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। साथ ही ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। जिस कारण अगले 24 घंटे में कहीं अति भारी तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। 

मध्य प्रदेश में अब तक 36.8 इंच पानी गिर चुका है, जो सामान्य बारिश (37.3 इंच) से महज आधा इंच कम है। यानी मप्र में कोटे की 99 फीसदी बारिश हो चुकी है। आधा इंच बारिश होने के बाद औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मंदसौर में मां-बेटे समेत 4 बहे: सीहोर के दिगंबर वाटरफॉल में 5 दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए डॉक्टर की डूबने से मौत 

एमपी में मंगलवार को कहां कैसी बारिश 

  • सतना, कटनी, पन्ना, अनूपपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी में तेज बारिश का रेड अलर्ट है। 24 घंटे में यहां आठ इंच तक पानी गिर सकता है। 
  • शिवपुरी, श्योपुर, गुना अशोकनगर, रायसेन,विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा पार्ढुना, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर जबलपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ, निमाड़ी, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, मैहर, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। 
  • इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड मुरैना, श्योपुर और निमाड़ी जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर बारिश का सिलसिला जारी, 15 सितंबर तक IMD ने जारी की चेतावनी

MP के 30 जिलों में सामान्य से ज्यादा
मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इनमें भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। श्योपुर में सर्वाधिक 168 फीसदी बारिश हुई है। हाालांकि, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। रीवा में सबसे से कम 60 फीसदी (23.3 इंच) पानी ही गिरा है।  

5379487