भोपाल( संजीव सक्सेना)। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अभी मौसम साफ रहेगा। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी मप्र के कुछ जिलों में बुधवार से गुरुवार के बीच बादल, बारिश का अनुमान है, जबकि कुछ जिलों में रात में सर्दी का असर और बढ़ेगा।

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे ओडिशा के ऊपर 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यह दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है। इससे मप्र के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव रहेगा। कहीं कहीं बारिश भी होगी।

भोपाल में मौसम साफ रहेगा
शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में छत्तीसगढ़ में बने सर्कुलेशन के कारण नमी आ रही है। इससे इन हिस्सों में बारिश होगी, लेकिन भोपाल सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। भोपाल में मौसम साफ रहने से रात का पारा गिरेगा। अभी हल्के बादलों के असर से रात के पारे में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसमें अगले दो दिन में तेजी से कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: किसानों को दिवाली तोहफा: धनतेरस पर खाते में आई राशि ; PM मोदी ने ट्रांसफर किए 1,624 करोड़

MP में 2 दिन बाद बढ़ेगी सर्दी

  • भोपाल में दिन का पारा 2 डिग्री बढ़कर 33 और रात का 1.6 डिग्री बढ़कर 19.2 डिग्री रहा। वहीं, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी आदि जिलों में दिन और रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़कर औसतन 33 डिग्री पर रहा। वहीं, इन जिलों में रात के पारे में भी औसतन आधा से एक डिग्री तक बढ़त रहने के बाद औसत न्यूनतम पारा 20 डिग्री पहुंच गया है।
  • मौसम साफ होने के बाद हवाएं उत्तरी होंगी। इससे प्रदेश के इन जिलों सहित लगभग सभी जिलों में सर्दी का असर बढ़ेगा। भोपाल में नवंबर के पहले सप्ताह से ही सर्दी बढ़ जाएगी।