Bhopal Gita jayanti World record : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को गीता जयंती पर विश्व रिकॉर्ड बना। भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम (लाल परेड मैदान) में दोपहर 1.20 बजे 5 हजार आचार्यों ने गीता का सामूहिक पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित उनके मंत्री-विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं और आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी है। उनके जीवन और पवित्र धर्मग्रंथ गीता की शिक्षा से प्रदेशवासियों के जीवन को आलोकित करने और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए गीता जयंती पर बड़े स्तर पर गीता पाठ किया जा रहा है।