भोपाल में बड़ी वारदात : तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर युवक की गला रेतकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

MP Crime News in Hindi
X
Madhya Pradesh Crime News
Bhopal murder Case : भोपाल में रविवार (8 दिसंबर को) देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। वह तेज आवाज में डीजे बजाने से रोक रहा था, जिससे गुस्साए 3 लोगों ने गला रेत दिया।

Bhopal murder Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुई इस वारदात से पुलिस भी हैरान है। हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की 84 एकड़ झुग्गी बस्ती की है। आरोपियों ने युवक से पहले मारपीट की। दो लोगों ने उसके हाथ और पैर पकड़े। तीसरे ने गला रेता और हाथ की कलाई की नस काट दी। युवक कुछ दूर तक भागा और बेसुध होकर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नशे में शोर मचा रहे थे आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रहलाद राजू और प्रदीप तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। शराब के नशे में यह लोग झुग्गी में शोर शराबा भी कह रहे थे। पड़ोस में मनोज चोरे (30) पिता विश्वनाथ का मकान है। शोर शराब के चलते उसक बेटा सो नहीं पा रहा था। लिहाजा, मनोज ने बाहर निकलकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो आरोपी झगड़ा करने लगे।

खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा मनोज
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी प्रहलाद ने चाकू से मनोज का गला रेत दिया। चाकू लगते ही मनोज खून से लथपथ हो गया वह अपनी झुग्गी की ओर जाने लगा, लेकिन सड़क पर गिर गया। जबकि, आरोपी वारदात के बाद वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें: डीडी न्यूज के एंकर नीतीश भारद्वाज और उनके भाई की मौत, पत्नी-साले की हालत गंभीर

4 दिन पहले हुआ था बेटा
झगड़े में जान गंवाने वाला मनोज मजदूरी करता था। उसकी शादी 4 साल पहले हुई है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दो साल का है, जबकि, छोटे बेटे का जन्म 4 दिन पहले ही हुआ है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: बीना MLA को हाईकोर्ट का नोटिस: रद्द हो सकती है विधानसभा सदस्यता

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
मनोज के जीजा राकेश कुशवाह ने बताया कि पुलिस को तत्काल सूचना दे दी गई थी, लेकिन वह काफी देर तक नहीं आई। हम लोग ऑटो लेकर थाने गए और पुलिस को बुलाकर लाए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। देर रात पुलिस ने प्रदीप और राजू को हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story