Logo
Satta King: मध्यप्रदेश 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट' के सट्टा का किंग बन रहा है। कई राज्यों के सटोरियों ने MP में पैठ जमा ली है। यहां सटोरिया टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों पर बड़ा सट्टा लगा रहे हैं। उज्जैन पुलिस की कार्रवाई से अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है।

Satta King: मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सट्टे (Satta King) का किंग बन रहा है। कई राज्यों के सटोरियों ने MP में पैठ जमा ली है।टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों पर यहां बड़ा सट्टा लगाया जा रहा है। उज्जैन पुलिस की कार्रवाई से अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। उज्जैन पुलिस ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड के मैच पर सट्टा लगाते 9 आरोपियों पुलिस ने पकड़ा। सटोरियों से 15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। 500-500 के नोटों की 3000 गडि्डयां, 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी।

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड मैच पर सट्टा लगाते 9 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकला।

41 मोबाइल, 11 लैपटॉप भी जब्त 
पकड़े गए आरोपियों से 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय सिम, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए। चांदी की सिल्लियां भी मिलीं। अलग-अलग रंग के 11 बैगों में कुल 14.58 करोड़ नकद मिले। कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली करेंसी थी।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
नीमच निवासी रोहित पिता सुरजीत सिंह (26), गौरव पिता सूरजमल जैन (26) कंचननगर, मयूर जैन पिता विजय जैन (30), आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26) को गिरफ्तार किया है। राजस्थान निवासी हरीश पिता राजमल तेली (36), पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह (36), जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह (30), सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह (34) और चेतन नेगी पिता स्व. पूरनचंद नेगी (37), शराबानगर लुधियाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

5379487