Logo
MP Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी 29 सीटों पर लोकसभा का चुनाव हारने का कारण खोजा जा रहा है। पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का दल भोपाल में इस पर बैठक कर रहा है। पार्टी कार्यालय में कमेटी के 3 सदस्य जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सदस्य पृथ्वीराज चह्वाण, सप्तगिरि उल्का एवं जिग्नेश मेवाणी की अध्यक्षता में प्रदेश के नेताओं से चर्चा की जा रही हैं।

MP Congress: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का दल बैठक कर रहा है। राजधानी भोपाल में पार्टी कार्यालय में कमेटी के 3 सदस्य जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सदस्य पृथ्वीराज चह्वाण, सप्तगिरि उल्का एवं जिग्नेश मेवाणी की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है।

कमेटी दल 2 दिनों तक रहेगा
कांग्रेस पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का दल प्रदेश दौरे पर शनिवार और रविवार को 2 दिनों तक रहेगा। इस मौके पर प्रादेशिक नेताओं से बैठक में चर्चा करते हुए लोकसभा के चुनाव में मिली हार पर रिपोर्ट तैयार करेगा। चुनाव में एमपी में इतनी बड़ी हार को लेकर कांग्रेस उबर नहीं पा रही है, जिसपर चिंतन भी किया जा रहा है। 

बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस के हारे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार कैसे हुई इस पर उन्होंने दल को जानकारी दी। बरैया ने कहा कि भिंड का चुनाव 2 लाख वोट से हम लोग जीत रहे थे, लेकिन भाजपा सभी थानाें के अधिकारियों को इसी पोलिंग पर भेज और उनके पोलिंग एजेंटों थाने में बैठा दिया गया। 

उमंग सिंघार, जीतू पटवारी सहित कांग्रेसी पहुंचे
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हो रही बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेसी विधायक सहित अन्य नेता पहुंचे हैं। प्रदेश के नेताओं से चर्चा करते हुए कमेटी जानने की कोशिश करेगी कि मप्र में पार्टी की इस करारी हार के क्या कारण रहे।

किस तरह की भूमिका निभाई
प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस कमेटी के यह सदस्य यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर चुनाव में कमी क्या और कहां रह गई? पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर विधायकों और अन्य नेताओं ने चुनाव के दौरान किस तरह की भूमिका निभाई? समीक्षा पूरी करने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी और उस आधार पर आगे की कार्रवाई भी संभावित है। चुनाव बाद दुई समीक्षा बैठक में कई प्रत्याशियों ने आरोप लगाया लगाया था कि संगठन से हमें कोई मदद नहीं मिली, हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया गया था।

5379487