Indore BJP leader Killed: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक और भाजपा नेता दिलीप बुंदेला की हत्या हो गई। वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ऊषा ठाकुर के करीबी नेता थे। दिलीप की पत्नी चोरल गांव की सरपंच रह चुकी हैं। इंदौर पुलिस ने सोमवार सुबह दिलीप का शव सुर्तिया के जंगल में नदी किनारे पड़ा मिला है। भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
वीडियो देखें..
चोरल के पूर्व सरपंच पति की जंगल में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, देखें Video@CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Indore #Choral #Crime #MPNews pic.twitter.com/t2t041xbN5
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 8, 2024
इंदौर पुलिस ने बताया कि चोरल निवासी दिलीप बुंदेला की हत्या कुल्हाड़ी के हमले से हुई है। वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हत्यारोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना स्थल पर भारी भीड़ पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ का तितर-वितर कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मोनू कल्याणे मर्डर: 15 दिन में दूसरी वारदात
इंदौर में 15 दिन पहले ही भाजपा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह भी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीब थे। पुलिस ने इस मामले में इलाके के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था। मोनू कल्याणे युवा मोर्चा से जुड़े हुए थे। कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय व विधायक गोलू शुक्ला के चुनाव में उसने अहम भूमिका निभाई थी। मोनू की हत्या के बाद भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही।
यह भी पढ़ें: इंदौर में भाजपा नेता की हत्या: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, आगजनी व तोड़फोड़