MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ग्वालियर से भाजपा के सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने अपने क्षेत्र में होने वाली कॉन्क्लेव प्रस्ताव के लिए पत्र लिखते हुए आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हो रहे विकास की बात करते हुए ग्वालियर के विकास की बात भी कही है।
   
देश का एक प्रमुख शहर
सांसद कुशवाहा ने लिखा कि ग्वालियर मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का एक प्रमुख शहर है। उज्जैन और जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का बेहद सफल आयोजन किया गया। इस तारतम्य में अगली कॉन्क्लेव ग्वालियर में प्रस्तावित है, मैं ग्वालियर के सांसद होने के नाते आभार व्यक्त करता हूँ।

रक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं
भारत कुशवाहा ने लिखा कि ग्वालियर अंचल जिसमे की मैं भिंड मुरैना दतिया को भी शामिल करता हूँ। इस क्षेत्र में रक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, इस क्षेत्र में वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल की आंसू गैस की बम का निर्माण करने वाली इकाई और आंसू गैस की बंदूक बनाने वाली इकाई कार्यरत हैं। इसी प्रकार मालनपुर में इजरायल के सहयोग से विभिन्न प्रकार की बंदूकों का निर्माण होता है, यह क्षेत्र प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा निर्मित डिफेंस कॉरिडोर के भी एकदम नजदीक है। यहाँ पर अगर कोई बड़ी रक्षा क्षेत्र की निर्माण करने वाली इकाई को लाया जाए तो ना केवल मेक इन एमपी और मेक इन इंडिया की तरफ एक कारगर कदम होगा। साथ में ग्वालियर क्षेत्र अपनी पुरानी गौरव गाथा को प्राप्त कर पायेगा और यहाँ के युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण होगा।

Make in MP Make in MP

एयर फोर्स स्टेशन है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा कि उनके नेतृत्व रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ तीव्र गति से बढ़ रहा है और रक्षा क्षेत्र की इकाई लाने के लिए ग्वालियर एक उपयुक्त शहर है। क्योंकि ये पाकिस्तान चीन या किसी भी अन्य देश के बॉर्डर से काफी दूर हे और यहाँ पे एयर फोर्स स्टेशन भी है और सीमा सुरक्षा बल का हेड क्वार्टर भी है, यह एक ऐसा विशेष क्षेत्र है। जहाँ प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप जैसे बाढ़ भूकंप नहीं के बराबर है।

अनुरोध करते हुए सांसद ने लिखा कि इस क्षेत्र में एक बहुत बड़ी रक्षा क्षेत्र की निर्माण इकाई का निवेश लाने की कृपा करें, ग्वालियर अंचल में एक बड़ी रक्षा क्षेत्र की निर्माण इकाई आने से न केवल ग्वालियर अंचल का बल्कि पूरे प्रदेश का विकास होगा, यहाँ के कुटीर मध्यम और लघु उद्योगों को रोजगार मिलेगा इस प्रकार की अगर कोई मदर इकाई किसी क्षेत्र में आती है तो परिणामस्वरूप आम तौर पर देखा गया है की 500 किलोमीटर के अंदर की पूरे क्षेत्र का विकास होता है और आपका ये भागीरथी प्रयास ग्वालियर अंचल के लिए एक नई दशा और दिशा देगा।

कॉन्क्लेव का आयोजन
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अनुरोध करते हुए भारत कुशवाहा ने लिखा कि सितंबर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव प्रस्तावित है उसके पहले जो हमारे उद्यमी हैं हमारे व्यापारी हैं उनकी जो परेशानियां हैं जो कि आम तौर पर ईज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) को लेके होती है उनको दूर करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र ग्वालियर में एक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) कॉन्क्लेव का आयोजन इसी माह में करने का आदेश करें जिससे कि ग्वालियर में उद्योगपतियों और व्यापारियों को और आम जनों को होने वाली परेशानियों का त्वरित निराकरण किया जा सके और एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो सके एक सांसद होने के नाते मैं भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाउंगा ।

सात ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी
ग्वालियर जिले की बात करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा कि अंचल में इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, कृषि और गैर कृषि आधारित ग्रामीण उद्योग, पशुपालन, इंजीनियरिंग और पत्थर उद्योग को लेकर अपार संभावनाएं जिनको लेकर मैं आपसे अपनी टीम के साथ शीघ्र ही मिलना चाहूंगा। जिससे की ग्वालियर को लेकर जो मेरा विजन डॉक्यूमेंट है। वो आपकी और आपकी टीम के साथ मैं साझा कर सकूं।
उन्होंने लिखा कि ग्वालियर अंचल के विकास के लिए और यहाँ पर निवेश लाने के लिए आपके प्रयास हो को मैं साधुवाद देता हूँ और इसी तारतम्य में मेरे द्वारा जो भी अन्य सुझाव है वो में शीघ्र अतिशीघ्र आपके सामने रखूँगा। जिससे कि हम प्रधानमंत्री मोदी के सात ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार करने में ग्वालियर अंचल अपना सकारात्मक और पूर्ण योगदान दे पाए।