Logo
BJP Organization Election : मध्य प्रदेश में 65,015 पोलिंग बूथ है। भाजपा हर बूथ में 12 सदस्यीय कमेटी बना रही है। बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री और BLA-2 के अलावा वॉट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख, पन्ना प्रमुख हैं।  

BJP Organization Election : मध्यप्रदेश में भाजपा के संगठन चुनाव चल रहे हैं। अभी बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसमें पन्ना प्रमुख की तरह पर वाट्सएप प्रमुख भी बनाए जा रहे हैं। भोपाल के रामकुमार चौरसिया को मध्यप्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख बनाया गया है। 

MP में ऐसी होंगी बूथ कमेटियां
एमपी बीजेपी ने संगठन चुनाव की शुरुआत भोपाल के वार्ड-80 से की है। अब प्रदेश के सभी 65,015 बूथों में 12 सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है। इसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री और BLA-2 के अलावा वॉट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख, पन्ना प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी होंगे। 

33 फीसदी महिला पदाधिकारी 
भाजपा ने संगठन में 33 फीसदी पद महिलाओं को सौंपने का निर्णय लिया है। बूथ की 12 सदस्यीय कमेटी में कम से कम 3 महिलाओं को शामिल करना अनिवार्य किया गया है।  

कौन हैं रामकुमार चौरसिया ?

  • रामकुमार चौरसिया मूलत: रायसेन जिले के निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से भोपाल में रह रहे हैं। उन्होंने ने एमएससी तक पढ़ाई की है। नई जिम्मेदारी मिलने से वह काफी खुश हैं। 
  • रामकुमार ने कहा, बीजेपी ने मुझे प्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख बनाया है। मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को बूथ के हर मतदाता तक पहुंचा सकूं। 
  • रामकुमार चौरसिया भोपाल के बूथ-223 में आते हैं। उन्हें इसी बूथ में वाट्सएप प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
  • रामकुमार प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित हैं। बताया कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर ही मैंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया। 
  • रामकुमार ने कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं में एक अलग ही भाव पैदा किया है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।  
mp Ad jindal steel jindal logo
5379487