भोपाल। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं हरियाणा से हूं। हरियाणा मेरी जन्म भूमि है, मुंबई मेरी कर्मभूमि है और जब से मध्य प्रदेश आना लगा हूं मध्य प्रदेश मेरी सुकून भूमि है। यह कहना है फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा का। वह रविंद्र भवन में आयोजित विरासत उत्सव में आए। उन्होंने हरिभूमि से खास बातचीत की।
मैं मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर ही काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रकृति और संस्कृति का संतुलन यदि मैंने कहीं देखा है तो वह मध्य प्रदेश में ही देखा है। रणदीप हुड्डा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करते हुए कहा- उन्होंने प्रदेश के विकास में जैसा संतुलन बनाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। मैं मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर ही काम करना चाहता हूं।
जहां श्रीकृष्ण ने गीता पाठ पढ़ाया, मैं उसी कुरुक्षेत्र से हूं
रणदीप हुड्डा ने कहा- मैं हरियाणा से हूं, जहां कुरुक्षेत्र है, श्रीकृष्ण ने गीता का पाठ पढ़ाया था और लोगों को सही मार्ग दिखाया था। वही सही मार्ग आज समाज को दिखाने की जरूरत है।
हॉलीवुड मूवीज की शूटिंग भी MP में हो
मध्यप्रदेश के पर्यटन और प्रकृति को मैं काफी पसंद करता हूं। यहां अब फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है। मैं यहां की सरकार से गुजारिश करूंगा कि यहां फिल्मों की शूटिंग को इसी तरह प्रमोट करते रहे ताकि बॉलीवुड और टॉलीवुड की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवीज की शूटिंग भी यहां हो।