भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़नगर (उज्जैन) में श्री बुद्धेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है। बुद्धेश्वरधाम मंदिर को इस बार 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया है। एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की गड्डियों से महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। सबसे खास यह है कि 51 लाख के श्रृंगार की रक्षा स्वयं भगवान भोले करते हैं। यहां न तो कोई सुरक्षाकर्मी है न पुलिस का पहरा। अभी भी लोग अपने रुपए लेकर मंदिर में देने के लिए पहुंच रहे हैं।
नोटों का हार और मुकुट भी बनाया
बता दें कि उज्जैन से 52 किमी दूर बड़नगर में बुद्धेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर परिसर में हर साल महाशिवरात्रि पर मेला लगता है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है। इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर मेले का शुभारंभ हुआ। बुद्धेश्वरधाम मंदिर को मंदिर को 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया। नोटों का हार मुकुट और अन्य तरह की लड़ियां बनाकर मंदिर का आकर्षक शृंगार किया गया।
चार साल पहले फूलों से करते थे शृंगार
मंदिर के पुजारी पंडित महेश पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के दौरान बीते चार वर्षों से मंदिर का शृंगार नोटों से किया जा रहा है। 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख और अब 2024 में 51 लाख रुपए से भगवान महादेव का शृंगार किया है। इससे पहले मंदिर को फूलों से सजाया जाता था।
15 साल से महाशिवरात्रि पर लग रहा मेला
पंडित ने बताया कि पिछले महादेव मंदिर में पिछले 15 वर्षों महाशिवरात्रि पर मेला लग रहा है। इस बार आठ मार्च को मेले का शुभारंभ हुआ और 23 मार्च तक चलेगा। पुजारी ने बताया कि चार साल पहले बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति ने लोगों के साथ बैठक की और कहा कि फूल मुरझा जाते हैं। अब नोटों से मंदिर का शृंगार किया जाए। बैठक में सबकी सहमति के बाद नोटों से भगवान भेले को सजाने का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल मंदिर में लगे 51 लाख रुपए के नोटों के शृंगार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
23 मार्च तक रहेगा नोटों का शृंगार
महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि 14 मार्च को मंदिर का नोटों से शृंगार किया था जो 23 मार्च तक रहेगा। इसके बाद जिन लोगों ने जितनी राशि मंदिर में रखी है, उन्हें वापस लौटा दी जाएगी। पुजारी ने कहा कि जब मंदिर को नोटों से सजाने की शुरआत की थी, तब सोचा भी नहीं कि इतना पैसा भगवान की शरण में आएगा, लेकिन लोगों की भक्ति और विश्वास से आज 51 लाख रुपए एकत्रित हो गए। पुजारी ने यह भी कहा कि लोग अभी भी हमारे पास आ रहे हैं कि हमारे रुपए रख लो लेकिन हम मना कर रहे हैं।, अगले साल हम ज्यादा राशि रखने का प्रयास करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा भक्तों को भगवान का आशीर्वाद मिल सके।