उपचुनाव से पहले CEO को हटाया: कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया 'बीजेपी एजेंट', बुधनी-विजयपुर में 12 शिकायतें 

IAS Sukhveer Singh
X
उपचुनाव से पहले CEO को हटाया: कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया बीजेपी एजेंट।
एमपी के विजयपुर विधानसभा चुनाव से पहले कराहल जनपद सीईओ अशोक शर्मा को हटा दिया गया है। कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है।

Election Commission Action: मध्य प्रदेश के विजयपुर में उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। कराहल जनपद सीईओ अशोक शर्मा को हटा दिया गया है। हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ। कांग्रेस ने इनके खिलाफ भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक ऐसी 12 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

जनपद सीईओ अशोक शर्मा विजयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कांग्रेस की शिकायत थी कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने उन्हें यहां पदस्थ किया गया है। आयोग के निर्देश पर बुधवार को उन्हें कराहल जनपद से हटाकर दतिया में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह देवास जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी संजय पाटिल कराहल के नए सीईओ बनाए गए।

मुंगावली उपचुनाव में हुई थी कार्रवाई
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अयोग को लिखे पत्र में बताया कि सिकरवार भाजपा के लिए काम करते रहे हैं। 2017-18 के उपचुनाव में भी शिकायत हुई थी। जिसके उन्हें हटाया गया। मुंगावली उपचुनाव के समय हुई कार्रवाई के बावजूद उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें: CM योगी के नारे पर सपा का पटलवार, अखिलेश का पोस्टर लगाकर लिखा-'न बंटेंगे, न कटेंगे'

श्योपुर कलेक्टर से मांगा जवाब
रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने श्योपुर कलेक्टर ने जवाब मांगा है। पूछा कि आखिर सिकरवार को ही हर बार क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? उन्हें विजयपुर उपचुनाव प्रक्रिया से अलग करने की मांग की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story