Rajgarh Road Accident: इंदौर से अशोकनगर जा रही तेज रफ्तार बस राजगढ़ के पास पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 55 में से 40 यात्री घायल हो गए। 19 का इलाज इंदौर, 3 का शाजापुर, 10 का ब्यावरा और 3 का पचोर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं। एक यात्री ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और बार-बार मोबाइल देख रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर-ट्राॅली से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी अनुसार, इंदौर से आकर पिछोर जा रही बालाजी बस सर्विस की बस आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास पुलिया से नीचे गिरी है। हादसा रात दो बजे के बीच हुआ। सूचना पर पचोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में हरिओम पिता हसरत सिंह कुशवाह निवासी भटोली अशोकनगर और एक अज्ञात की मौत हो गई है। पचोर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 22 घायलों को शाजापुर 19 को इंदौर रेफर किया गया।
बार-बार मोबाइल देख रहा था ड्राइवर
दो यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। बस चलाते-चलाते ड्राइवर बार-बार मोबाइल देख रहा था। देवास मक्सी के बीच में बस एक होटल पर एक घंटे के लिए रुकी थी। ड्राइवर ने दो बार पहले बस रोकी, तीसरी बार बस नीचे गिर गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। एक्सीडेंट के बाद बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया तो पूरा वार्ड भर गया।
ये हुए घायल
हादसे में रौशनी (30), सतीश जाटव (25), भगवान सिंह (26), चतुर सिंह (26), अनिल (25), दीपक (18), विशाल (25), आशीष जाटव (54), कमला (35), कार्तिक, पुनीत (40), काजल (30), नमन (35), हीरा प्रजापति (45), पियूष (5), वेद पिता नरेंद्र (4), पप्पू (50), रामबाई (55), संजीव यादव (30), नितेश (15), कला पिता करण जू (50), हर्षिता रॉय (20), रमेश हरिनारायण शर्मा (70), संदीप पिता रामवीर कुशवाहा (25), सखी (26), धर्मेंद्र (35), बंटी (21), आजाद सिंह (50), रितेश (20), रमाकांत सहित 40 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।