कैशलेस इलाज: बिजली कर्मचारी करा सकेंगे 25 लाख तक मु्फ्त इलाज, मोहन सरकार ने शुरू की नई योजना 

Cashless treatment scheme
X
MP में 25 लाख तक मु्फ्त इलाज करा सकेंगे बिजली कर्मचारी।
MP Government employees : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बिजली कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट योजना शुरू की है। इसमें 25 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा।

MP Government employees : मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारी और उनके परिवार के लिए अच्छी खबर है। बीमार होने पर वह 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। एमपी की मोहन सरकार ने बिजली कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी नई योजना शुरू की है।

पेंशनर्स और परिवार को भी लाभ
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने के मुताबिक, मध्यप्रदेश पावर कंपनी ने कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना शुरू की है। बिजली कंपनियों के नियमित, संविदा और सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ उनके परिजन भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

90 हजार परिवारों को फायदा
ऊर्जा मंत्री तोमर के मुताबिक, मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी और पॉवर जनरेटिंग कंपनी में 90 हजार कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। जो 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

  • कैशलेस उपचार योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प उपलब्ध हैं। 5 लाख तक का बीमा कवरेज के लिए 500 रुपए प्रति माह, 10 लाख तक के 1 हजार और 25 लाख तक के बीमा के लिए 2 हजार रुपए प्रति महीने देने होंगे। कर्मचारी कोई भी विकल्प चुन सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ चाहिए तो कर्मचारी को निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। यह स्वास्थ्य बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है।
  • ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story