CBI Raid: मध्यप्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में सीबीआई ने रविवार की सुबह तीन लोगों के ठिकानों पर छापामारी की। जबलपुर सीबीआई की टीम ने नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ छानबीन की। CBI टीम यहां पर आर्थिक गड़बड़ियों की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार, अब तक डेढ़ करोड़ नकद समेत चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति की जानकारी सामने आई है।
पीए सूबेदार ओझा के घर पहुंची सीबीआई की टीम
बता दें, टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के घर पहुंची यहां उसने पूछताछ की। इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच की गई। इसी बीच सीबीआई टीम के कुछ सदस्य NCL के अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच कर रही है।
सप्लायर के घर पहुंची CBI
वहीं, सीबीआई की टीम ने एनसीएल के बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर पहुंची। जहां रवि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। हालांकि टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि रवि सिंह से कुछ देर की पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने उन्हें सिंगरौली कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नकद मिलने की खबर है। वहीं कार्रवाई के दौरान अभी तक 4 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति मिलने की जानकारी है।
इसी बीच रवि सिंह ने खुद के अस्वस्थ बताया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल सीबीआई टीम के सदस्यों ने जांच किस बात की चल रही इस बारे में कुछ नहीं बताया है।
22 सदस्यों की टीम
बता दें, सीबीआई की टीम में करीब 22 सदस्य शामिल हैं। जांच एजेंसी की तीन टीमों मिलकर एक साथ एनसीएल के प्रमुख अधिकारियों के घर और कार्यालयों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। वहीं सप्लायर के ठिकानों से कैश भी जब्त किया है।