Reservation Issue: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में सब कैटिगराइजेशन करने और क्रीमीलेयर को लेकर कोटे में कोटा फैसले के विरोध में सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री की ओर से किसी की अनदेखी नहीं होने की बात कही गई है। मंत्री की ओर से जानकारी दी गई है कि एससी, एसटी वर्ग के हितों के संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
काेर्ट की राज्यों द्वारा सर्वे कराने की राय
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक की ओर से क्रीमीलेयर रिजर्वेशन को लेकर कोर्ट की ओर से राज्यों द्वारा सर्वे कराए जाने की राय पर जानकारी दी गई। मंत्री खटीक की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोर्ट की यह टिप्पणी राज्यों के लिए की गई है। केंद्र सरकार लोगों के हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी से सांसदों की मुलाकात
जानकारी सामने आ रही है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा के कई एससी, एसटी सांसद भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में दलित आदिवासी के अलग अलग संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। भारत बंद का असर राजधानी भोपाल में देखने को नहीं मिला। सामाजिक संगठन और बहुजन समाज पार्टी ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन कर रैली निकाल कर विरोध जताया।
बाजारों में असर नहीं
राजधानी भोपाल में स्कूल- कॉलेज और प्रमुख बाजार खुले हैं। बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है। रोजमर्रा की तरह सड़कों पर लोग आ-जा रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। बुधवार को भोपाल शहर में बाजारों में लोगों से बंद के समर्थन की अपील की गई थी। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में बंद का असर नजर नहीं आया। लेकिन हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा।