छतरपुर जिला अस्पताल: इलाज कराने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग से मारपीट; डॉक्टर-स्टाफ ने घसीटते हुए बाहर किया; Video देखें

Chhatarpur Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में 70 वर्षीय बुजुर्ग को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घसीटते हुए बाहर कर दिया। पत्नी का इलाज कराए बुजुर्ग से मारपीट भी हुई है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा, सरकार लोगों को स्वास्थ्य और सुरक्षा भी नहीं दे पा रही है।
छतरपुर जिला अस्पताल में यह घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है। रविवार (20 अप्रैल) को वीडियो सामने आने के बाद राजधानी तक हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में डॉक्टर और उनके सहयोगी बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करते स्पष्ट दिख रहे हैं। बाद में उसे घसीटकर बाहर कर दिया। साथ ही पुलिस चौकी में बंद कराने की धमकी देने लगे।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर से पूछताछ के बाद प्रकरण दर्ज करेंगे। उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई है। मरीज की पहचान उद्धवलाल (70) के रूप में की गई है। मरीज ने बताया कि पेट की बीमारी है, इलाज कराने आए थे, लेकिन डॉक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया। हाथापाई भी की है। साथ ही घसीटते हुए पुलिस चौकी ले गए।
• 75 साल के बुजुर्ग को #छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ द्वारा न सिर्फ लात-घूंसे मारे गए, बल्कि बेरहमी से घसीटकर अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 20, 2025
• पत्नी के इलाज के लिए आए बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वे लंबी लाइन में लंबे वक्त तक खड़े नहीं हो पा रहे थे,… pic.twitter.com/VAB1MeMb1s
यूं बढ़ा विवाद
मरीज उद्धवलाल ने मीडिया को बताया कि काफी देर से वह ओपीडी के बाहर कतार में खड़े थे। भीड़ के कारण डॉक्टर बहस करने लगे। कहने लगे तुम यहां कैसे खड़े हो। मैंने भी जवाब दिया तो वह भड़क गए और मारपीट करने लगे। छतरपुर की इस घटना ने अब सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
डॉ राजेश मिश्रा सहित 2 के खिलफ FIR
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में बुजुर्ग दम्पत्ति से अभद्रता और मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराने के बाद कोतवाली पुलिस ने बीएनस की धारा 115, 296 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसमें डॉक्टर राजेश मिश्रा सहित 2 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जिला चिकित्सालय छतरपुर में बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ अभद्रता एवं मारपीट होने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है
— PRO JS Chhatarpur (@PROJSChhatarpur) April 20, 2025
- श्री अगम जैन, पुलिस अधीक्षक@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @mohdept @JansamparkMP @sagarcomisioner @SpChhatarpur pic.twitter.com/wigfnsZmAk
जीतू पटवारी बोले-छोड़ देनी चाहिए सत्ता
मामले को राजनीतिक तूल देते हुए कांग्रेस की राज्य (मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा, बुजुर्ग व्यक्ति का दोष बस इतना है कि वह अपनी पत्नी के लिए शीघ्र चिकित्सा सुविधा मांग रहे थे। लेकिन, डॉक्टर और कर्मचारियों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की न केवल लात-घूंसों से पिटाई की, बल्कि घसीट कर बाहर फेंक दिया। जो सरकार बुजुर्गों का सम्मान नहीं करती, स्वास्थ्य और सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता से बाहर होना चाहिए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS