Chhatarpur Murder: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सनसनीखेज घटना हो गई। शुक्रवार (6 दिसंबर) को दिनदहाड़े दो छात्रों ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मार दी। बाथरूम में प्रिंसिपल की हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें महोबा से गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें भी कैद हैं। घटना धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की है। पुलिस ने स्टाफ से भी पूछताछ की है।
जानें पूरी घटना
पुलिस के मुताबिक, धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना 4-5 साल से पोस्टेड थे। शुक्रवार को 12वीं के दो छात्रों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मार दी। सुरेंद्र की हत्या के बाद दोनों छात्रों फरार हो गए। सूचना मिलते ही FSL और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्कूल स्टॉफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड निकलवा रही है।
इसे भी पढ़ें: रतलाम में बर्बरता: 3 बच्चों को चप्पल से पीटा, धार्मिक नारे लगवाए, वीडियो वायरल होने पर थाने में हंगामा
प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार
पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल की स्कूटी लापता है। संभवत: आरोपी ही स्कूटी लेकर भागे हैं। आसपास के फुटेज देखे जा रहे हैं। प्रिंसिपल के परिजनों का कहना है कि सुरेंद्र सक्सेना कुछ लोग उन पर अनावश्यक दवाब डालते थे। गलत काम करवाने के लिए उनको प्रताड़ित करते थे।
अनुशासनहीन है छात्र
स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल का किसी से विवाद नहीं था। वे अच्छे व्यक्ति थे। जिस छात्र ने हत्या की है। वह 12वीं क्लास में पढ़ता है। वह बहुत अनुशासनहीन है। प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को कई बार बुलाकर उसकी शिकायत की थी।
महोबा से पकड़े गए छात्र
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया, प्राचार्य की गोली मारकर हत्या करने वाले छात्र को महोबा से पकड़ लिया गया है। उसने गोली मारने की बात भी स्वीकारी है। घटना के पीछे क्या कारण है, इसे लेकर पूछतांछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।