Logo
Chhath Puja 2024: पश्चिम रेलवे ने छठ पूजा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। इनमें बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, गोरखपुर-वलसाड स्पेशल, उधना-जयनगर स्पेशल, जयनगर-उज्जैन स्पेशल शामिल हैं। इन ट्रेनों से यूपी बिहार का सफर असान होगा।

Chhath Puja 2024: पश्चिम रेलवे ने छठ पूजा के लिए चार स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। इनमें बान्द्रा टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल, गोरखपुर-वलसाड स्पेशल, उधना-जयनगर स्पेशल, जयनगर-उज्जैन स्पेशल शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें अनारक्षित हैं। ताकि, यात्री आसानी पूर्वक यात्रा कर सकें।  

छठ पूजा के लिए यह स्पेशल ट्रेनें 

  • बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड गाड़ी संख्या 09093/09094 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रविवार, 3 नवंबर को सुबह 04:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी और सोमवार शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सोमवार सुबह 16:20 बजे और उज्जैन में 18:20 बजे रुकेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी का ध्यान रखें।
  • बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन संख्या 09093 बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन, बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी और वलसाड स्टेशनों पर रुकेगी।  ट्रेन में 3 स्लीपर और 14 अनारक्षित कोच हैं। वापसी में यह गाड़ी संख्या 09094 गोरखपुर से 4 नवंबर को रात 10 बजे रवाना होगी। 6 नवंबर को सुबह 6 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन उज्जैन में मंगलवार को 18:35 बजे और रतलाम में 21:20 बजे रुकेगी। ट्रेन का ठहराव उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलिलाबाद स्टेशनों पर होगा।
  • जयनगर-उज्जैन स्पेशल गाड़ी संख्या 09030/09040 उधना जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 3 नवंबर को उधना से सुबह 07:25 बजे चलेगी। रतलाम (14:30/14:40) एवं उज्जैन (16:35/16:50) होते हुए मंगलवार को 2 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09040 जयनगर उज्जैन स्पेशल 5 नवंबर को जयनगर से 05:30 बजे चलेगी और बुधवार को 16 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  • उधना-जयनगर स्पेशल गाड़ी संख्या 09039 उधना जयनगर स्पेशल में सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा और गोधरा स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। इस ट्रेन में 5 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी के अनारक्षित कोच होंगे।

लखनऊ से बिहार के लिए यह ट्रेने
लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस: इस ट्रेन के 19 फेरे बढ़ाए गए हैं। 30 नवंबर तक यह ट्रेन (02270/69) चलेगी, लेकिन मंगलवार को संचालन नहीं होगा।  

गोमतीनगर-गुवाहाटी स्पेशल
गाड़ी संख्या 05642 गोमतीनगर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 4 नवंबर को चलेगी। गोमतीनगर से यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और बाराबंकी और गोंडा के रास्ते अगले दिन दोपहर 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।  

jindal steel jindal logo
5379487