रिश्तों का कत्ल: छिंदवाड़ा में पत्थर से कुचलकर माता-पिता की हत्या, हरदा में बेटे ने मां को जिंदा जलाया

Crime News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जमीन-जायदाद के लिए लेकर बेटे ने माता-पिता को पत्थर पर पटक-पटक कर मार डाला। हरदा में बेटे ने मां को जिंदा जला दिया।;

Update:2024-10-30 17:49 IST
Madhya Pradesh Crime NewsMP Crime News in Hindi
  • whatsapp icon

Crime News: मध्यप्रदेश में बुधवार (30 अक्टूबर) को रिश्तों को कलंकित करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। छिंदवाड़ा में बेटे ने जमीन-जायदाद और पैसे के लिए माता-पिता की हत्या कर दी। दरिंदे ने पहले पिता को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा। फिर मां को मार डाला। इधर हरदा में बेटे ने मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दिल दहला देने वाली घटनाओं से सनसनी फैल गई। छिंदवाड़ा में हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां को जिंदा जलाने वाली की पुलिस तलाश कर रही है।

छिंदवाड़ा: रात 3 बजे माता-पिता को मार डाला
छिंदवाड़ा के हर्रई नगर के वार्ड नंबर-1 निवासी डोरीलाल लिलिधर राय (82) और उनकी पत्नी विद्या राय (69) से उनका बेटा राधेश्याम राय (50) आए दिन विवाद करता था। आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ता था। बंटवारे से नाखुश था। बुधवार रात 3 बजे राधेश्याम ने माता-पिता से फिर विवाद किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि राधेश्याम ने बुजुर्ग माता-पिता की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना पर हर्रई थाना पुलिस वार्ड नंबर एक पहुंची। डोरीलाल लिलिधर और उनकी पत्नी विद्या डोरीलाल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम राय (50) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि बुजुर्ग दंपती का एक बेटा और एक बेटी है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। आरोपी कुंवारा है। आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसीलिए गुस्से में उसने हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

हरदा: पेट्रोल डालकर जला दिया जिंदा 
हरदा के बालागांव में बेटे प्रेमनारायण का अपनी मां से विवाद हुआ तो वह घर से चला गया। रात को शराब पीकर आया और अपनी मां आनंदी बाई की खटिया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला के चीखने पर आस पड़ोस के लोगों ने कपड़ा डालकर आग बुझाई और महिला को अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को भोपाल में इलाज के दौरान आनंदी बाई की मौत हो गई। मृतक का 60 वर्षीय बेटा प्रेमनारायण घटना के बाद से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

Similar News