Crime News: मध्यप्रदेश में बुधवार (30 अक्टूबर) को रिश्तों को कलंकित करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। छिंदवाड़ा में बेटे जमीन-जायदाद और पैसे के लिए माता-पिता की हत्या कर दी। दरिंदे ने पहले पिता को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा। फिर मां को मार डाला। इधर हरदा में बेटे ने मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दिल दहला देने वाली घटनाओं से सनसनी फैल गई। छिंदवाड़ा में हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां को जिंदा जलाने वाली की पुलिस तलाश कर रही है।

छिंदवाड़ा: रात 3 बजे माता-पिता को मार डाला
छिंदवाड़ा के हर्रई नगर के वार्ड नंबर-1 निवासी डोरीलाल लिलिधर राय (82) और उनकी पत्नी विद्या राय (69) से उनका बेटा राधेश्याम राय (50) आए दिन विवाद करता था। आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ता था। बंटवारे से नाखुश था। बुधवार रात 3 बजे राधेश्याम ने माता-पिता से फिर विवाद किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि राधेश्याम ने बुजुर्ग माता-पिता की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना पर हर्रई थाना पुलिस वार्ड नंबर एक पहुंची। डोरीलाल लिलिधर और उनकी पत्नी विद्या डोरीलाल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम राय (50) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि बुजुर्ग दंपती का एक बेटा और एक बेटी है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। आरोपी कुंवारा है। आरोपी बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसीलिए गुस्से में उसने हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।