Cardiac attack: छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते-खेलते जमीन पर गिरे जज, बैतूल में बाइक सवार की मौत

Chhindwara judge Mohit Diwan dies
X
कार्डियक अरेस्ट: छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते-खेलते जमीन पर गिरे विशेष न्यायाधीश, मौत; रायपुर में अंतिम संस्कार
Chhindwara judge Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार सुबह को विशेष न्यायधीश मोहित दीवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। मंगलवार (17 दिसंबर) को रायपुर में अंत्येष्टि हुई।

Chhindwara judge Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल का दौरा पड़ने से जज मौत हो गई। सोमवार सुबह वह बैडमिंटन खेलते खेलते अचानक जमीन पर गिर गए। दोस्तों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, छिंदवाड़ा डिस्ट्रिक न्यायालय के विशेष न्यायधीश मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चुने गए और फरवरी 2024 में उनकी यहां पहली पदस्थापना हुई थी। इससे पहले वह रायपुर जिला कोर्ट में अधिवक्ता थे। परिजन उनकी पार्थिव देह रायपुर ले गए हैं। बेटे ने मुखाग्नि दी।

बैतूल में बाइक पर बैठे-बैठे मौत
बैतूल जिले में बाइक पर बैठे-बैठे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। मलेरिया विभाग के सुपवाइजर उदय सिंह राजपूत (42) सोमवार रात बाइक से जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और बेहोश होकर नीचे गिर गए। रात 9 बजे पुलिस कोठीबाजार के मोती वार्ड पहुंचकर उनका शव बरामद किया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

यह भी पढ़ें: भजन संध्या में डांस करते-करते शिक्षक को आया अटैक, मातम में बदलीं रिटायरमेंट की खुशियां

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

  • एक्सपर्ट की मानें तो ठंड में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा, इस समय विशेष सावधानी जरूरी है। छिंडवाड़ा और बैतूल में सोमवार को बहुत ज्यादा ठंड थी। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम था। माना जा रहा है कि ज्यादा ठंड के चलते जज और सुपरवाइयर को यह अटैक आया है।
  • डॉक्टर्स ने कहा, जितना संभव हो ठंड के इस सीजन में बाहर जाने से बचें। खेलकूद या एक्सरसाइज से पहले शरीर को वार्मअप कर लें। युवाओं में लक्षण दिखाई नहीं देते, लेकिन अचानक अटैक आ जाता है। ऐसे में उन्हें ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story