Chhindwara News: छिंदवाड़ा में भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित होने पर बवाल मच गया। सोमवार (4 नवंबर) को लोगों ने जमकर हंगामा किया। विरोध में जुन्नारदेव बाजार बंद कर दिया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।  

जानें पूरा मामला 
वार्ड क्रमांक 8 में रविवार रात को दो युवकों ने जुन्नारदेव मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा को रॉड से खंडित कर दिया था। विरोध में जुन्नारदेव में माहौल गरमा गया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। हिंदूवादी संगठन ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर रात 10.30 बजे थाने का घेराव कर दिया।

 

आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
बता दें, गणेश मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। लगातार पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की गई। लेकिन लोग नहीं माने। करीब 1 हजार पुलिस जवानों को मौके पर तैनात थे। एसपी मनीष खत्री ने बताया "दो युवकों द्वारा गणेश मूर्ति को खंडित किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग 
इस मामले में पूर्व विधायक नत्थन शाह उईके ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो इसको लेकर आज बंद बुलाया गया है। इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर नगर बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए।