MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर नव निर्वाचित सभी 29 सांसद पहुंचे। श्यामला हिल्स स्थित निवास पर सीएम ने सभी से मुलाकात की। सांसदों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें, नव निर्वाचित सभी 29 सांसद गुरुवार रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने NDA गठबंधन को इतनी बड़ी जीत दिलाकर जिस प्रकार से मौका दिया है यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है ऐसे व्यक्ति का मंत्रीमंडल बनाना जिसके लिए दुनिया के सभी नेताओं ने अपनी… pic.twitter.com/aNkbmy14hs
संसदीय दल की बैठक में नेता होंगे शामिल
सांसदों को शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक में शामिल होना है। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी दिल्ली बुलाया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा शाम 4:30 बजे और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने मिठाई खिलाई
एमपी में जीत के बाद सीएम हाउस पहुंचे सांसदों को सीएम मोहन यादव ने मिठाई खिलाई। भोपाल सांसद आलोक शर्मा, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, धार नवनिर्वाचित सांसद सावित्री ठाकुर, होशंगाबाद के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर, विधायक नीना वर्मा, विधायक उषा ठाकुर, विधायक नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक रामनिवास रावत, विधायक सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व विधायक पारुल साहू ने मुख्यमंत्री सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत की बधाई दी।