CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन: विद्युत कंपनी के जीएम निलंबित, 4 जिलों के कलेक्टरों को लगाई फटकार 

CM Mohan Yadav PWD review meeting
X
अरेरा हिल्स क्षेत्र में बिछेगा मेट्रो और सड़कों का जाल, 9 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड: 173 को नोटिस।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (28 अक्टूबर) को समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर विद्युत वितरण कंपनी के जीएम को निलंबित कर 4 जिलों के कलेक्टर को फटकार लगाई है।

CM Mohan Yadav action: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए हैं। कहा, कार्य में लापराही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को मंत्रालय में अफसरों की बैठकर समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 12 जिलों की समस्या सामधान के लिए निर्देशित किया। कहा, आमजन को निर्भीकता से सक्षम अधिकारियों तक शिकायतें पहुंचाने का माहौल तैयार करें।

सीएम ने लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए समय सीमा तय करने और जिला और राज्य स्तर से निगरानी के आदेश दिए। कहा, विभागीय स्तर पर की गई गलतियों को नजरअंदाज न किया जाए। जिन अफसरों ने अच्छा काम किया है, उन्हें प्रोत्साहित करें। सीएम ने विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक के अलावा लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

रायसेन में बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत पर सीएम ने विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक को निलंबित करने का निर्देश दिया। खंडवा जिले में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट न दर्ज होने पर उपनिरीक्षक को निलंबित कर एसडीओपी और टीआई को नोटिस जारी किया है। साथ ही एएसपी से मामले की जांच कराने और लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपने को कहा।

यह भी पढ़ें: MP में प्रशासनिक अफसरों के तबादले, दीपक पांडे की वापसी; आदेश जारी

CM ने इन कलेक्टर्स को लगाई फटकार

  • झाबुआ जिले में कपिलधारा कूप के भुगतान में देरी पर पंचायत सचिव को निलंबित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी और लेखाधिकारी को नोटिस जारी किया है।
  • बालाघाट कलेक्टर को बीच में न बैठा देख सीएम ने फटकार लगाई। कहा, कलेक्टर हैं प्रशासन के मुखिया, उन्हें साइड में नहीं बैठना चाहिए।
  • अशोकनगर कलेक्टर को छात्रवृत्ति वितरण में देरी पर फटकार लगाई है।
  • आलीराजपुर कलेक्टर को निःशक्त जन मामलों की प्रगति को लेकर सवाल उठाए। सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव को भी लोगों की बात सुनने का सुझाव दिया।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story