दूध और कोदो-कुटकी पर MSP देगी सरकार: बालाघाट में cm मोहन यादव की बड़ी घोषणा, जानें धान-गेहूं के समर्थन मूल्य पर क्या कहा?
MP CM Mohan Yadav On MSP: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोदो-कुटकी व दूध पर एमएसपी देने का वादा किया। धान-गेहूं के समर्थन मूल्य पर कहा, हमने जो कहा है, उससे अधिक में खरीदेंगे।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update:2024-06-29 16:57 IST

MP CM Mohan Yadav On MSP: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को कोदो-कुटकी के लिए एमएसपी की घोषणा की है। बालाघाट की इतवारी कृषि उपज मंडी में मिलेट मिशन के तहत आयोजित अन्न उत्सव में उन्होंने कहा, कोदो-कुटकी 4290 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी, बल्कि किसानों को इसके लिए अनुदान भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कृषि मंडी परिसर, बालाघाट में आयोजित श्रीअन्न उत्सव व किसान सम्मान समारोह में सहभागिता
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2024
https://t.co/rze6t2qpBK