Logo
The Sabarmati Report film: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखा। सीएम ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनाना जरूरी है।

आशीष नामदेव, भोपाल।
अशोका ओपन थिएटर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखा। जिसकी सभी ने बहुत ही सहराना की। इस दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ फिल्म को देखा। उससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ भेंट भी की और उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोधरा कांड के सच को दबा कर हमारे बीच गलत तरीके से पेश किया गया था, जिसके बारे में सब जानते है। इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का कारण यह है कि ताकि लोगों के बीच में सही घटना सामने आ पाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दी बधाई। इस मौके पर हरिभूमि ने भाजपा पदाधिकारियों से फिल्म के रिव्यू जाने।

22 साल पहले जो बिता वो जनता के सामने आए
अभिनेता विक्रांत मैसी ने जय महाकाल बोलकर अपनी बात को शुरू किया। विक्रांत ने कहा कि ये फिल्म इसलिए बनाई की जो 22 साल पहले बिता वो जनता के सामने आए, फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद। मेरी मुंबई के बार सबसे ज्यादा फिल्म मध्य प्रदेश में है।

मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने से अन्य राज्यों को भी मिलेगी प्रेरणा
अभिनेत्री राशि खन्ना बोली महाकाल के दर्शन किए है। ये भोपाल में स्वच्छता देख अच्छा लगा। मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने की ओर राज्यों को प्रेरणा मिलेगी।

हकीकत से वाकिफ कराती है फिल्म
मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह फिल्म हकीकत से लोगों को वाकिफ कराती है, जो हकीकत हमसे छुप रही थी, उस हकीकत को इस फिल्म ने सबके सामने लाकर एक अच्छा काम किया है।

इस तरह के कंटेंट पर फिल्म बनाना जरूरी
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे देश के इतिहास बहुत बड़ा है और यहां इस तरह के कई कांड हुए। जिन पर इस तरह की फिल्म बनना बहुत जरूरी है, ताकि देश के युवा इस तरह की घटना से रूबरू हो सकें।

तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किए गए सच को फिल्म के जरिए सामने लाया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि फिल्म देखने के बात हम उस हकीकत को जान पाए है, जिसको तोड़ मरोड़कर लोगों के सामने प्रस्तुति किया गया था। फिल्म के माध्यम से सच्ची घटना तक पहुंचने का बहुत अच्छा प्रयास है।

सालों पुराने सच को फिल्म के माध्यम से किया गया है पेश
भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि जिस सच को कई सालों से लोगों के बीच में गलत तरीके से पेश किया गया था। उसको बहुत बारीक और सही तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस तरह की फिल्में बन बहुत जरूरी।

भाजपा प्रवक्ता ने सभी को फिल्म देखने की सलाल दी
भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि इस फिल्म को सबको देखना चाहिए, ताकि उस दिन के काले दिन को सब लोग जान सकें कि आखिर क्या हुआ था। मुझे इस फिल्म को देखकर लगा कि सबको इस फिल्म को देखना चाहिए।

5379487