भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मध्यप्रदेश को दो नई हवाई सेवा की सौगात दी। दोनों सुविधा शुरू होने से लोग हेलिकॉप्टर से धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए उड़ान भरेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटन स्थलों और दूरस्थ धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
इन मंत्रियों ने भरी उड़ान
सीएम यादव ने मंच से ऐलान किया कि पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा की लांचिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी इससे इंदौर जा रहे हैं। पर्यटन वायुसेवा से जबलपुर जाने वाले मंत्रियों में मंत्री राकेश सिंह, संपतिया उइके, धर्मेंद्र लोधी के नाम शामिल हैं। ग्वालियर जाने वाले मंत्रियों में जगदीश देवड़ा, ग्वालियर एदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिह तोमर, राकेश शुक्ला शामिल हैं।
ये मंत्री रहे मौजूद
भोपाल के स्टेट हेंगर में सीएम मोहन यादव ने "पीएम श्रीपर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, ऐदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत सहित मोहन कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद रहे।
शुरू में 8 सीटर वाले 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे
जानकारी के मुताबिक, यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है। आज इनागरेशन होगा और टेस्ट फ्लाइट होगी। इसके बाद जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर चर्चा कर उसे लागू किया जाएगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर करेगा। शुरू में 8 सीटर वाले 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। इसके लिए चिन्हित ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को आसान यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
इन पर्यटन स्थलों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (उमरिया)
- कूनो नेशनल पार्क (श्योपुर)
- माधव नेशनल पार्क (शिवपुरी)
- कान्हा टाइगर रिजर्व (मंडला)
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (नर्मदापुरम)
- संजय डुबरी टाइगर रिजर्व (सीधी)
- पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी)
- नौरादेही अभ्यारण्य (सागर)
- रातापानी अभ्यारण्य(रायसेन)
- खजुराहो
- पचमढ़ी(नर्मदापुरम)
इन धार्मिक स्थलों के लिए उड़ान भरेंगे लोग
- बाबा महाकाल उज्जैन
- ओंकारेश्वर(खंडवा)
- नलखेड़ा (आगर मालवा)
- ओरछा (निवाड़ी)
- गणेश चिंतामन (सीहोर )
- दादा जी धूनी वाले (खंडवा)
- मां चामुंडा टेकरी(देवास)
- पीतांबरा पीठ(दतिया )
- शनिश्चरा(मुरैना)
- रतनगढ़ वाली माता मंदिर(दतिया)
- चित्रकूट(सतना)
- मां शारदा देवी मैहर(सतना)
- बीजासन देवी सलकनपुर(सीहोर)