CM Rise School: सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट; MP सरकार ने बदली नियमावली; जानें प्रक्रिया  

CM Rise School admission 2025 rules and Guidelines
X
CM Rise School: सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट; MP सरकार ने बदली नियमावली
CM Rise School: मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में अब आसपास के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की है।

CM Rise School: मध्य प्रदेश सरकार ने सीएम राइज स्कूल (संदीपनी विद्यालय) में एडमिशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, अब स्कूल परिसर से 3 किमी के दायरे में आने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिलेगा। यानी इससे दूर के बच्चों को सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग का यह नियम सिर्फ उन स्कूलों में लागू होगा, जिनकी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई हैं।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, सीएम राइज स्कूलों में आसपास रहने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले चरण में सिर्फ उन्हीं बच्चों को एडमिशन मिलेगा, जो या तो एक किलोमीटर की परिधि में रहते हों या फिर पढ़ते हों। इसके बाद 2 किमी और फिर 3 किमी की परिधि वाले छात्रों को सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

16 सीएम राइज स्कूलों के भवन तैयार
मप्र लोक शिक्षण संचालनालय के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अभी 16 सीएम राइज स्कूल नवनिर्मित बिल्डिंग में संचालित हैं। कुछ स्कूलों के भवन जून तक हैंडओवर कर दिए जाएंगे। डीपीआई ने ऐसे स्कूलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनके भवन इस सत्र में नहीं बनने वाले।

सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता
मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने एडमिशन में आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधियम) के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। कहा, सभी सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य कोशिश करें आसपास रहने वाले और सरकारी स्कूलों के बच्चों को ही प्रवेश मिले। पारदर्शिता के लिए लॉटरी पद्धति अपनाएं। दूरसे स्कूलों से आने वाले बच्चों का डाटा ट्रांसफर कराते हुए डीपीआई को जानकारी दें।

CM राइज स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया

  • CM राइज स्कूलों में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन होते हैं। इसके लिए बच्चों को इंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होता।
  • केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज़ पर यहां भी कवर्ड कैंपस, स्मार्ट क्लास, आईटीसी लैब, म्यूज़िक रूम, आर्ट एंड क्राफ़्ट रूम, कैफ़ेटेरिया सहित अन्य सुविधाएं होती हैं।
  • एडमिशन के लिए स्कूल से आवेदन फ़ॉर्म लेना होता है। फिर जरूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ जमा करते हैं।
  • स्कूल प्रबंधन की ओर से एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित की जाती है।
  • पंजीकृत और चयनित विद्यार्थियों की सूची, वेटिंग लिस्ट के साथ स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है।

सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन के लिए नियमावली

undefined
undefined

M Rise School admission Guidelines

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story